नए अवतार में आई Bullet 350, इन फीचर्स से है लैस

2024 Royal Enfield Bullet 350

भारतीय युवाओं के दिल में राज करने वाली रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 को एक बार फिर नए अवतार में लॉन्च कर दिया गया है। सन 1932 के समय से यह गाड़ी अपनी बोल्डनेस व दमदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती रही है। ऐसे में नए फीचर्स व इंजन टेक्नोलॉजी के साथ इसे बाजार में लाना, कंपीटीटर्स का सफाया करने जैसा है। यह बाइक अपने सिबलिंग Bullet 350 BS4 2020 का अपग्रेडेड वर्जन है जिसके सभी फीचर्स को स्पेसिफिकेशंस के बारे में हम आगे जानेंगे।

2024 Royal Enfield Bullet 350 Launched

24 जनवरी को यह पावरफुल मशीन 7 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च की गई जिनकी एक्स शोरूम कीमत 1,73,562 रुपए से शुरू होकर 2,15,801 रुपए तक जाती है। नवीनतम लॉन्च इस गाड़ी में अपग्रेड की काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी जिसे रॉयल एनफील्ड ने पूरा कर दिया है। Royal Enfield Bullet 350 Booking लॉन्चिंग डेट से ही शुरू कर दी गई है।

2024 Royal Enfield Bullet 350 Looks & Design
Looks & Design

2024 Royal Enfield Bullet 350 Features

नए मॉडल में बुलेट 350 की सीट में काफी सुधार किया गया है जो उसे लंबी राइट के लिए आदर्श बनाता है, साथ ही इस गाड़ी में आपको Digi Analogue Instrument cluster मिलेगा, जो ट्रेडीशन और टेक्नोलॉजी का अच्छा मिश्रण है। इसके अलावा इस बाइक में मिलने वाला टाइप सी पोर्ट भी ग्राहकों को खूब पसंद आएगा। रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में 12V का इलेक्ट्रिकल सिस्टम  दिया गया है, जिसमें बैटरी, हैलोजन हेडलैंप, टेल लैंप  व ट्रू सिग्नल लैंप शामिल है।

Royal Enfield ने लॉन्च किया Shotgun 650, अपने ही ब्रांड की Meteor और Interceptor को देगी टक्कर!

Royal Enfield ने लॉन्च किया Shotgun 650, अपने ही ब्रांड की Meteor और Interceptor को देगी टक्कर!

2024 Royal Enfield Bullet 350 Specifications

Meteo 350 वाले प्लेटफार्म पर पेश की गई नई बुलेट 350 में काफी स्पेसिफिकेशंस ऐड किए गए हैं नए चेचिस पर बनी यह गाड़ी आपको पहले से बेहतर संतुलन अनुभव करती है साथ ही इसमें लगा बेहतर टेक्नोलॉजी का इंजन बाइक की टॉप नोच परफॉर्मेंस के लिए जिम्मेदार है।

2024 Royal Enfield Bullet 350 Engine

पावरफुल बुलेट को पावर देने के लिए नया 350 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो SOHC प्रौद्योगिकी पर आधारित है इसकी मदद से यह गाड़ी 6100 आरपीएम पर 20.2 bhp की पावर व 4000 आरपीएम पर 27 NM का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक में 5 speed mannual gearbox व 13 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। वहीं इसकी माइलेज की बात की जाए तो कंपनी के अनुसार गाड़ी में अधिकतम 36.2 किलोमीटर का अधिकतम माइलेज मिल जाता है जिसे राइडर्स खूब पसंद करने वाले हैं।

2024 Royal Enfield Bullet 350 Dimensions & Suspension

195 किलोग्राम वजनी इस गाड़ी की लंबाई 2110 mm, चौड़ाई 785 mm व ऊंचाई 1125 mm है जिसमें 805 mm ऊंची सीट व 1390 mm का अच्छा व्हीलबेस ऑफर किया जा रहा है। फ्रंट में 100/90-19-57P व रियर में 120/80-18-62P के ट्यूब टायर Dual channel Anti breaking system के साथ मिल जाते हैं। वही बात की जाए सस्पेंशन की तो फ्रंट में 1300 mm ट्रैवल वाले टेलीस्कोप 41 mm फॉक्स सस्पेंशन व पीछे की ओर 6 स्टेप एडजेस्टेबल ट्विन ट्यूब इमल्शन शॉक लगाए गए हैं जो आपको झटके भरी राइड से आराम देंगे।

2024 Royal Enfield Bullet 350 Specs table

Engine Type Single cylinder, 4 stroke, air cooled
Displacement 349cc
Maximum Power 20.2 bhp @ 6100 RPM (14.87 KW)
Maximum Torque 27 NM @ 4000 RPM
Ignition System Fuel Injection
Clutch Wet Multi-Plate
Gearbox 5 speed mannual transmission
Front Suspension Telescopic, 41mm Forks, 130mm Travel
Rear Suspension Twin tube emulsion shock absorbers
Wheelbase 1390mm
Ground Clearence 170mm
Length 2110mm
Height 1125mm
Width 785mm
Seat Height 805mm
Fuel Capacity 13LTR
Front Tyre 100/90 – 19″ – 57P
Rear Tyre 120/80 – 18″ – 62P
Front Breakes 300mm disc with twin piston floating caliper
Rear Breakes 270mm disc with single piston floating caliper
ABS Dual Channel

 

Royal Enfield 2024 350 Price
Royal Enfield 350 Price

2024 Royal Enfield Bullet 350 Price

दमदार लुक और रोड प्रसेंस वाली रॉयल एनफील्ड की इस नई बुलेट 350 2024 की कीमत 1,73,562 रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है, जो सभी रंगों के लिए अलग-अलग है। रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के पसंदीदा ब्लैक गोल्ड कलर के लिए आपको 2,15,801 रुपए एक्स शोरूम देने होंगे, जबकि मिलिट्री ब्लैक व मिलिट्री रेड के लिए 1,73,562 रुपए देना होगा।  वही, मिलिट्री सिल्वर ब्लैक व मिलिट्री सिल्वर रेड के लिए 1,79,000 तथा स्टैंडर्ड ब्लैक व स्टैंडर्ड मेहरून को खरीदने के लिए 1,97,436 रुपए चुकाने होंगे। दी गई सभी कीमत एक्स शोरूम प्राइस में है, अधिक जानकारी के लिए रॉयल एनफील्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करें।

Royal Enfield को टक्कर देने के लिए Mahindra लॉन्च करेगा BSA Gold star 650

Royal Enfield को टक्कर देने के लिए Mahindra लॉन्च करेगा BSA Gold star 650

2024 Royal Enfield Bullet 350 Rivals

देश में इस गाड़ी की लेगेसी काफी लंबे समय से बरकरार है, तब से आज तक कई ब्रांड रॉयल एनफील्ड की बुलेट 350 से लोहा ले चुके हैं पर कोई भी टिक नहीं पाया। इसी तरह भारतीय बाजार में नई बुलेट 350 को टक्कर देने के लिए बेनाली इंपीरियल 400, जावा 42, टीवीएस रोनिन, होंडा सीबी 350 व येजडी रोडस्टर मौजूद तो है पर बुलेट 350 के नए अवतार के आने के बाद इनका और सफाया हो जाएगा।

Pople also ask-

Royal Enfield Bullet 350 Emi Offer
EMI संबंधित जानकारी के लिए कंपनी की साइट पर विज़िट करें। आप चाहे तो नजदीकी स्टोर पर जा सकते हैं।

Royal Enfield Bullet 350 Disscount
गाड़ी से संबंधित सभी डिस्काउंट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को विज़िट करें।

Royal Enfield Bullet 350 Test ride
आप अपने नजदीकी स्टोर पर जाकर गाड़ी की टेस्ट राइड ले सकते हैं। ऑनलाइन रीक्वेस्ट करें

Royal Enfield Bullet 350 booking
गाड़ी की बुकिंग 24 जनवरी से शुरू हो गई है अभी बुक करें।

हमारे Whatsapp | Telegram चैनल को फॉलो करें। 

Leave a Comment