अल्लू अर्जुन, आलिया भट्ट और कृति सेनन को मिला सर्वश्रेष्ठ कलाकार का खिताब !!

69th National Film Awards 2021

मंगलवार 17 अक्टूबर को नई दिल्ली में 69th National Film Awards 2021 (राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार) का आयोजन हुआ। इस इवेंट में नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया NFDC के द्वारा साल की सर्वश्रेष्ठ फिल्म व कलाकारों को सम्मानित करके उनके आगामी कार्यों के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है।

NDFC के इस खास इवेंट में वहीदा रहमान को भारतीय सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने वहीदा को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से विभूषित किया। दादा साहब फाल्के अवार्ड विजेता को 10 लाख रुपए की प्राइस मनी के साथ प्रशस्ति पत्र व शॉल भी भेंट के रूप में प्रदान की जाती है।

अल्लू अर्जुन : बेस्ट एक्टर फिल्म – पुष्पा द राइज

69th National Film Awards 2021 : साल 2021 के दिसंबर माह में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा : द राइज के लिए साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया इस फिल्म में अल्लू अर्जुन ने एक डार्क कैरेक्टर को निभाया था जो की विशेष लकड़ी की तस्करी से संबंधित था।

पुष्पा के कैरेक्टर में अल्लू एक मजदूर बने जिसमें उनकी ख्वाहिश राजा के जैसी थी, दर्शकों के द्वारा इस फिल्म के गानों को काफी पसंद किया गया मूवी ने कुल 332 करोड रुपए की कमाई की थी इस फिल्म का डायलॉग झुकेगा नहीं साल भी लोगों को खूब पसंद आया अवार्ड लेते समय अल्लू अर्जुन ने डायलॉग की सिगनेचर स्टेप करके दिखाया इस समारोह में अल्लू अर्जुन के साथ उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी भी मौजूद रही।

आलिया भट्ट : बेस्ट एक्ट्रेस फिल्म – गंगूबाई काठियावाड़ी

69th National Film Awards 2021 : फरवरी 2021 में रिलीज हुई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला।  अवार्ड लेने के लिए आलिया अपने पति रणबीर कपूर के साथ विज्ञान भवन पहुंची सम्मान समारोह में आलिया अपनी शादी के ड्रेस बनकर पहुंची जहां दर्शकों का उन्हें दिल जीत लिया अपनी ड्रेस को लेकर आलिया भट्ट ने कहा कि स्पेशल इवेंट के लिए स्पेशल ड्रेस होना चाहिए।

गंगूबाई 1960 की दशक की मुंबई माफिया थी, किवदंती के अनुसार उनके पति ने उन्हें मात्र ₹500 के लिए बेच दिया था जिसके बाद गंगूबाई मुंबई पहुंची और प्रॉस्टिट्यूशन के लिए मजबूर की गई आलिया भट्ट ने उनके किरदार को बखूबी निभाया और गंगूबाई के सेक्स वर्कर से लेकर राजनीति और माफिया बनने के सफर को पर्दे पर दर्शाया।  गंगूबाई कठियावाड़ ने 5 फिल्म पुरस्कार अपने नाम की।  मूवी ने वर्ल्ड वाइड 209.7 करोड रुपए की कमाई की इसके लिए आलिया भट्ट को बेस्ट फिल्म एक्ट्रेस, संजय लीला भंसाली को बेस्ट एडिटिंग और बेस्ट स्क्रीन प्ले के अवार्ड मिले।

Alia bhatt with Draupadi murmu
Alia bhatt with Draupadi murmu

कृति सेनन : बेस्ट एक्ट्रेस फिल्म – मिमी 

69th National Film Awards 2021 : जुलाई 2021 में कृति सेनन की हिट फिल्म सिनेमाघर में रिलीज न होकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों के लिए स्ट्रीम की गई थी इस फिल्म के माध्यम से सामाजिक संदेश देने के लिए कृति को द्रौपदी ने मुर्मू ने बेस्ट एक्ट्रेस फिल्म से सम्मानित किया इसी मूवी में सपोर्टिंग एक्टर के रूप में मौजूद रहे पंकज त्रिपाठी को साल 2021 के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवार्ड भी दिया गया।

सफेद साड़ी में कृति के एलिगेंट लुक की लोगों ने तारीफ की अवार्ड स्वीकार करने के बाद कृति ने कहा – “यह मेरे लिए बहुत खास है करियर में 10 साल के अंदर राष्ट्रीय पुरस्कार को पा लेना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।”

फिल्म में कृति ने सेरोगेसी मदर का रोल निभाया है वह एक साधारण फोक डांसर होती है जो अपना करियर बनाने के लिए सेरोगेसी के लिए राजी हो जाती है। सरोगेसी इंजेक्ट होने के बाद फ़ॉरेन कॉन्ट्रैक्टर भाग जाते हैं जिसके बाद कृति, पंकज और उनकी फैमिली मिलकर बच्चे का पालन पोषण करते हैं इस फिल्म ने समाज में सरोगेसी को लेकर काफी जागरुकता फैलाई जिसके लिए कृति सेनन व पंकज त्रिपाठी को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Kriti sanon with draupadi murmu
Kriti sanon with draupadi murmu

रॉकेट्री – बेस्ट फिल्म : द नंबी इफेक्ट

69th National Film Awards 2021 : इसरो के पूर्व साइंटिस्ट नंबी नारायण के जीवन पर लिखी गई फिल्म रॉकेट्री को साल 2021 का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला इस फिल्म की राइटिंग, डायरेक्शन व एक्टिंग तीनों अहम रोल आर माधवन ने किए थे नंबी नारायण के जीवन पर बनी इस मूवी में दर्शाया गया है कि कैसे वैज्ञानिक नंबी नारायण पर देशभक्ति आरोप लगाये गए और किस प्रकार नंबी ने आरोपों  से मुक्ति पाकर PSLV इंजन बनाया, जिसने भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान को एक नई व आसान दिशा प्रदान की।

नेशनल फिल्म अवार्ड की शुरुआत

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार फिल्म जगत में भारत का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है इसकी शुरुआत वर्ष 1954 में हुई थी जिसको राष्ट्रपति के द्वारा वितरित किया जाता है पहली बार मराठी फिल्म श्यामची आई को इस अवार्ड से नवाजा गया तब से प्रतिवर्ष फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाता है पिछले दो-तीन वर्षों से कोरोना काल के कारण नहीं हो पाया था जिसकी शुरुआत 17 अक्टूबर को 2021 के पुरस्कारों से की गई उम्मीद है जल्द ही 2022 के फिल्म पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे नेशनल फिल्म अवार्ड विजेताओं को दो कैटेगरी में रखा जाता है जिसके अनुसार उन्हें की राशि प्रदान की जाती है।

जापान-चीन के बाद अब भारत में भी दौड़ेंगी 800 km/h से अधिक रफ्तार वाली ट्रेन !!

स्वर्णकमल विजेता

दादा साहब फाल्के अवार्ड – 10 लाख रुपए, प्रशस्ति पत्र व शॉल
बेस्ट फीचर फिल्म – 2.5 लाख रुपए
बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म – 1.5 लाख रुपए
इंदिरा गांधी अवार्ड – 1.25 लाख रुपए

रजत कमल विजेता

नरगिस दत्त पुरस्कार – 1.5 लाख रुपए
सामाजिक मुद्दों पर बनी बेस्ट फिल्म – 1.5 लाख रुपए
बेस्ट फिल्म – 1 लाख रुपए
गैर फीचर फिल्म – 50 से 75000 रुपए
बेस्ट एक्टर – ₹50000
बेस्ट एक्ट्रेस –  ₹50000

69th National Film Awards 2021 में दिए गए कुछ विशेष अवॉर्ड –

बेस्ट ऐक्टरअल्लू अर्जुन (पुष्पा : द राइज़)
बेस्ट एक्ट्रेसआलिया भट्ट (गंगुबाई कठियावाड), कृति सेनन (मिमी)
बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टरपंकज त्रिपाठी (मिमी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसपल्लवी जोशी (द कश्मीर फाइल्स)
बेस्ट फीचर फिल्मरॉकेट्री – द नंबी इफेक्ट
बेस्ट डायरेक्टरनिखिल महाजन (गोदावरी द होली वाटर)
बेस्ट हिन्दी फिल्मसरदार उधम
बेस्ट सिनेमेटोग्राफीसरदार उधम
बेस्ट चिल्ड्रन मूवीगांधी एण्ड कंपनी
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्टभावेन राबरी
बेस्ट गुजराती फिल्मछेलो शो
बेस्ट मराठी फिल्मएकदा कायझाला
बेस्ट मलयालम फिल्महोम
बेस्ट तेलुगु फिल्मओपन्ना
बेस्ट कन्नड फिल्म777 चार्ली
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टरदेवी श्री प्रसाद (पुष्पा), एम एम कीरवानी (RRR)
बेस्ट लिरिक्सचंद्र बॉस (कोंडा पोलम)
बेस्ट एडिटिंगसंजय लीला भंसाली (गंगुबाई काठियावड)
बेस्ट मेल प्लैबैक सिंगरकाल भैरव (RRR)
बेस्ट फ़ीमेल प्लैबैक सिंगरश्रेया घोषाल (इरविन निझाल)
बेस्ट कोरियोग्राफीप्रेम रक्षिष्ठ (RRR)
स्पेशल ज्यूरी अवॉर्डविष्णु वर्धन (शेरशाह)
बेस्ट स्पेशल इफेक्टवी. श्रीनिवास (RRR)
हमारे Whatsapp Telegram चैनल से जुड़ें। 

2 thoughts on “अल्लू अर्जुन, आलिया भट्ट और कृति सेनन को मिला सर्वश्रेष्ठ कलाकार का खिताब !!”

Leave a Comment