यह गाड़ी भारतीय ऑटो मार्केट में 2024 के शुरुआती समय में लॉन्च करी जाएगी।
वर्तमान समय में भारत और वैश्विक बाजार में creata का 2020 मॉडल ही बेचा जा रहा है।
Hyundai Creata के 2024 फेसलिफ्ट एडिशन में आपको कई बड़े स्पेशल फीचर्स मिलने वाले है।
गाड़ी में एक नई ग्रिल, हैडलैंप और टेल लाइट डिजाइन के साथ 18 इंच के व्हील्स मिलेंगे।
Creata अपने न्यू मॉडल में ADAS, 360° कैमरा और 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आयेगी।
यह शक्तिशाली इंजन 160bhp का पावर प्रोड्यूस करेगा, जो इस गाड़ी की मेन हाईलाइट होने वाला है।
Gear Box की बात करें तो इसमें 6-speed manual transmission और 7-speed DCT मिलता है।
भारत में सबसे अधिक बिकने वाली इस SUV की Ex-showroom price 10.87 लाख होने वाली है
Hyundai Creta facelift 2024 - features, safety and price
hyundai creta