About us – News Crowd

About us

न्यूज क्राउड में आपका स्वागत है!

हमारा उद्देश्य आपको सटीक एवं ताजा खबर साझा करना है, जिसके माध्यम से आप समृद्धि और जागरूकता की दिशा में आगे बढ़ सकें। हमारा लक्ष्य है कि हम आपको प्रतिदिन आपके दैनिक जीवन से जुड़े मुद्दों के बारे में सूचना उपलब्ध कराएं, जो आपका जीवन संवारने में मददगार साबित हो।

हमारे बारे में | About us

मैं एक फुल टाइम ब्लॉगर हूँ, इससे पहले मैंने दुनिया के सबसे बड़े शैक्षिक प्लेटफॉर्म Byju’s में अपनी सेवाएं प्रदान की है। अपने भविष्य की शुरुआत मैंने एक सिविल सेवा अभ्यर्थी के रूप में किया था। इस वजह से मैं राजनीति, इतिहास, भूगोल, दैनिक सम-सामयिकी जैसे विषयों में रुचि व गहन समझ रखता हूँ। साथ ही हमारे पास जानकारी जुटाने एवं प्रेषित करने हेतु एक प्रशिक्षित टीम है, जो सदैव जनसेवा में कार्यरत रहती है।

हमारी टीम | Our team

News Crowd के पास आपके दैनिक जीवन से जुड़ी खबरों को जुटाने और उनका विश्लेषण करने के लिए शिक्षित और अनुभवी टीम है। जिसके माध्यम से हम सूचनाओं को गहन विश्लेषित कर आपके पढ़ने योग्य बनाते है व उसे हमारे वेबसाईट पर साझा करते हैं।

हमारा उद्देश्य | Our aim

News Crowd में हम सभी कार्यकर्ता मिलकर कोई भी जानकारी या समाचार को सरल भाषा में बनाने का प्रयास करते हैं, ताकि हर कोई व्यक्ति इन सूचनाओं को पढ़कर आसानी से समझ सके एवं स्वयं को एक ज्ञान वर्धक मानव बना सके। हमारे ब्लॉग पर न केवल जानकारी प्रस्तुत कड़ी जाती है अपितु, हम घटना के पीछे की असली वजह या सच्चाई को भी आपके सामने लाने का पूरा प्रयास करते हैं।

हमसे संपर्क करने हेतु | For contact

अगर आपके पास हमारे लिए किसी भी प्रकार की सलाह, सुझाव, प्रतिक्रिया या प्रश्न है तो कृपया हमसे संपर्क करें। हम निश्चित तौर पर आपके संदेश को समझकर आवश्यक परिवर्तन करने का प्रयास करेंगे।

हमारा साथ देने के लिए धन्यवाद

हमारे Whatsapp | Telegram चैनल से जुड़ें।