155 रुपए प्राइस बैंड के साथ ओपन होगा, होटल इंडस्ट्री का यह आईपीओ

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO Overview

रिटेल फूड और हॉस्पिटलिटी में नाम रखने वाली कंपनी Apeejay Surrendra Park Hotels अपना आईपीओ पेश करने के लिए तैयार है। यह आईपीओ 5 फरवरी को ओपन होने वाला है, जिसका प्राइस बैंड तय कर लिया गया है। 147 से 155 रुपए प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ यह ग्रुप कुल 920 करोड़ रुपए जुटाने के उद्देश्य से शेयर मार्केट में उतर रहा है। जिसमे 620 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर एक्विटी के साथ 320 करोड़ रुपए के शेयर OFS ऑफर फॉर सेल के माध्यम से बेचे जाने है। अगर आप आईपीओ निवेशक हैं तो यह खबर आपके काम की हो सकती है।

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO Timeline

IPO खुलने की तारीख 5 फरवरी 2024
IPO बंद होने की तारीख 7 फरवरी 2024
अलॉटमेंट दिनांक 8 फरवरी 2024
रिफंड डेट 9 फरवरी 2024
IPO लिस्टिंग डेट 12 फरवरी 2024

 

इस IPO को खरीदने मची लूट, दूसरे ही दिन 43.09 गुना सबस्क्राइब हुआ

इस IPO को खरीदने मची लूट, दूसरे ही दिन 43.09 गुना सबस्क्राइब हुआ

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO GMP Today

लिस्टिंग से 4 दिन पहले 1 फरवरी के इस यह IPO Grey Market Premium पर 25 रुपए के साथ ट्रेड कर रहा है, जो एक सामान्य लाभ को दर्शाता है। पर आईपीओ ओपन होने में अभी समय है, तब तक इसमे काफी उछाल भी देखी जा सकती है। यदि वर्तमान स्थिति की बात करें तो 155 रुपए प्रति शेयर प्राइस बैंड वाला यह आईपीओ लगभग 180 रुपए पर लिस्ट हो सकता है, जिसमे निवेश करने वाले लोगों को 16% फीसदी रिटर्न मिलने की संभावना है।

maxposure ipo
IPO

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO Lot Size

कंपनी ने अपने आईपीओ में निवेश करने लिए लॉट साइज़ निर्धारित कर दिया है। जिसमे रिटेल निवेशक न्यूनतम 96 शेयर का एक लॉट में 14,880 रुपए इन्वेस्ट कर पाएंगे, इन इन्वेस्टर्स के द्वारा अधिकतम 13 लॉट के लिए बोली लगाई जा सकती है। जबकि B-HNI केटेगरी में आने वाले इन्वेस्टर्स न्यूनतम 68 लॉट में 6528 शेयर्स के लिए 10,11,840 रुपए निवेश कर सकेंगे।

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO Details

फैस वैल्यू 1 रुपए प्रति शेयर
प्राइस बैंड ₹147 से ₹155 प्रति शेयर
लॉट साइज़ 96 शेयर
कुल इश्यू साइज़ NA शेयर, कीमत 920 करोड़ रुपए
फ्रेश इश्यू NA शेयर, कीमत 600 करोड़ रुपए
ऑफर फॉर सेल NA शेयर, कीमत 320 करोड़ रुपए
पूर्व-इश्यू शेयरधारक 17,46,61,760
इश्यू टाइप बुक बिल्ट इश्यू
लिस्टिंग प्लेटफॉर्म BSE NSE
GMP  25 रुपए (01 फारवरी दोपहर 02 बजे तक)

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO Reservation

12 फरवरी को लिस्ट होने वाले इस IPO का रजिस्ट्रार Link Intime India Private ltd व मर्चेन्ट बैंकर ICICI securities, JM Financial व Axis Capital को बनाया गया है। इसका 75% हिस्सा QIB इन्वेस्टर के लिए आरक्षित होने वाला है। वहीं हाई नेटवर्थ इन्वेस्टर्स के लिए 15% व खुदरा निवेशकों के लिए 10% हिस्सा रिजर्व होगा।

निवेशकों को मालामाल करने, लाइव हुआ Mayank Cattle food Ltd IPO

निवेशकों को मालामाल करने, लाइव हुआ Mayank Cattle food Ltd IPO

Apeejay Surrendra Park Hotels Details

इस होटल की शुरुआत 1987 में की गई थी। जो वर्तमान समय में द पार्क, जॉन बाइ द पार्क, स्टॉप बाइ जॉन, द पार्क कलेक्शन व जॉन कनेक्ट बाइ द पार्क के अन्डर काम करता है। 31 मार्च 2023 तक के आँकड़े के अनुसार यह कंपनी अपने 80 रेस्टोरेंट, नाइट क्लब व बार चला रही है, जिनमे से 27 होटल अपर लग्जरी क्लास के है। साथ ही इनकी बेड कपैसिटी भी 2111 कमरों की है। अपीजे सुरेन्द्र के होटल और बार आपको दिल्ली, बेंगलुरू, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई, इंदौर, गोवा, जयपुर व पोर्ट ब्लेयर में देखने को मिल जाते है।

Apeejay Surrendra Park Hotels Financial Status

पीरियड 30 Sep 2023 31 Mar 2023 31 Mar 2022 31 Mar 2021
एसेट 1,382.51 1,361.79 1,275.18 1,280.34
रेवेन्यू 272.31 524.43 267.83 190.29
टैक्स के बाद लाभ 22.95 48.06 -28.20 -75.88
नेट वर्थ 578.71 555.68 508.51 536.28
कुल कर्ज 597.09 566.88 622.68 593.44

 

Apeejay Surrendra Park Hotels IPO Review

होटल रेस्टोरेंट इंडस्ट्रीज़ में शुमार इस कंपनी का आईपीओ फ़ैन्सी पोस्ट लिस्टिंग को अपनी ओर आकर्षित करेगा। कंपनी के फाइनैन्शल सस्टैटस को देखा जाए तो पिछले कुछ समय से कंपनी ग्रोथ कर रही है। और होटल इंडस्ट्री भी कोरोना के बाद अब बूमिंग पीरीअड में पहुँच रही है। अतः यहाँ निवेश करने उचित हो सकता है। शेयर मार्केट से पैसा उठाने के बाद अपीजे सुरेन्द्र पार्क होटल इसका निवेश अपना कर्ज चुकाने और कॉर्पोरेट जगत के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए कर सकता है। अधिक जानकारी के लिए कंपनी की साइट विज़िट करें।

हमारे Whatsapp | Telegram चैनल को फॉलो करें।

Leave a Comment