Bansal Wire Industries IPO : पैसों की झड़ी लगा देगा बंसल ग्रुप का यह IPO

Bansal Wire Industries IPO

देश की प्रमुख स्टील वायर निर्माता कंपनी में से एक बंसल बायर्स इंडस्ट्रीज अपना आईपी लॉन्च करने वाली है, सूत्रों के अनुसार कंपनी कुल 745 करोड रुपए जुटाने के लिए शेयर मार्केट मे आ सकती है अगर आप IPO के माध्यम से पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो बंसल ग्रुप का यह IPO आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

कितना पैसा जुटाया जायेगा

Bansal Wire Industries Plan : हालांकि कंपनी ने यह जानकारी सार्वजनिक नहीं की है कि, Bansal Wire Industries IPO lot size और IPO price कितना होने वाला है पर शेयर मार्केट से 745 करोड रुपए जुटाने के आरंभिक उद्देश्य से बंसल ग्रुप अपना DRHP सेबी को सौंप चुका है जिसमें OFS (ऑफर फॉर सेल) के तहत कोई बिक्री नहीं की जाएगी।

a man in sitting on ipo rocket
Bansal Group IPO

 

पैसा कमाने का शानदार मौका, Mobikwik launch करने जा रहा है अपना IPO.. Read more

सब्सक्रिप्शन स्टेटस क्या होगा

Bansal Wire Industries IPO Subscription Status : बड़े पैमाने पर स्टील का निर्माण और निर्यात करने वाली यह कंपनी अपने आईपीओ का 50% स्टॉक क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए सुरक्षित रख सकती है जबकि 35% स्टॉक रिटेल निवेशकों और 15% स्टॉक नॉन इंस्टीट्यूशन बायर्स के लिए रिजर्व रखे जाने की सूचना मिल रही है।

फंड का इस्तेमाल कहा होगा

Bansal Wire Industries IPO Investement : शेयर मार्केट से आईपीओ लॉन्च के जरिए इतनी बड़ी रकम उठाने के बाद कंपनी सबसे बड़ा निवेश अपना कर्ज चुकाने व मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए कर सकती है। इसके अलावा बचे धन का उपयोग वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा।

Bansal Wire
Bnasal Wire

 

शेयर लिस्टिंग के पहले दिन यह IPO देगा 56% फीसदी रिटर्न.. Read more

कंपनी के बारे में

Bansal Wire Industries Details : बंसल वायर इंडस्ट्रीज देश में स्टेनलेस स्टील के साथ हाई कार्बन की सबसे बड़ी उत्पादक है जो बंसल ग्रुप की एक शाखा के रूप में काम करती है इसकी कुल 3 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है अगर कंपनी की आय की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में 1480.41 करोड़ थी जो पिछले दो सालों में वित्त वर्ष 2023 के लिए बढ़कर 2422.56 करोड़ हो चुकी है इसके चलते कंपनी ने काफी अच्छा प्रॉफिट कमाया है। अधिक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट विज़िट करें।

खरीदें या नहीं

Bansal Wire Industries IPO Buy or Not : जैसे कि हमने आर्टिकल में जाना किया है बंसल ग्रुप की एक शाखा के रूप में कार्य करती है जो एक आधिकारिक संस्थान है। व पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने जमकर प्रॉफिट भी कमाया है अगर आप आईपीओ की में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो बंसल ग्रुप का यह आईपीओ आपको बेहतर रिटर्न दे सकता है परंतु निवेश से पहले कंपनी से जुड़ी प्रत्येक जानकारी को अच्छे से जान ले।

हमारे Whatsapp | Telegram चैनल को फॉलो करें। 

Leave a Comment