कमाई के लिए हो जाएं तैयार, फिल्म बनाने वाली यह कंपनी ला रही IPO! प्राइस बैंड ₹180

Baweja Studios ltd IPO Overview

भारतीय फिल्म उद्योग की बढ़ती ग्रोथ को देखते हुए फिल्मों का प्रोडक्शन करने वाली कंपनी बावेजा स्टूडियोज लिमिटेड शेयर मार्केट में अपना IPO पेश का रही है। जो 29 जनवरी से सब्स्क्रिप्शन के लिए ओपन कर दिया जाएगा। दिलवाले, दिलजले जैसी फिल्म और IPS नवीन पटनायक पर बनी वेबसीरीज भौकाल का प्रोडक्शन कर चुकी यह कंपनी कुल 97.20 करोड़ के इश्यू प्राइस के साथ बाजार मे उतर रही है, जिसमे 72 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू तथा 25.20 करोड़ रुपए का OFS (ओफर फॉर सेल) शामिल होगा।

Baweja Studios ltd IPO Timeline

IPO खुलने की तारीख 29 जनवरी 2024
IPO बंद होने की तारीख 01 फरवरी 2024
अलॉटमेंट दिनांक 2 फरवरी 2024
रिफंड डेट 5 फरवरी 2024
IPO लिस्टिंग डेट 6 फरवरी 2024

ग्रे मार्केट मे इस IPO ने मचाया धमाल, लिस्टिंग पर हर शेयर मे मिलेगा ₹100 तक का प्रॉफ़िट

ग्रे मार्केट मे इस IPO ने मचाया धमाल, लिस्टिंग पर हर शेयर मे मिलेगा ₹100 तक का प्रॉफ़िट

Baweja Studios ltd IPO GMP Today

फिल्म प्रोडक्शन करने वाली इस कंपनी का प्राइस बैंड 170 से 180 रुपए तक हो सकता है। गणतंत्र दिवस की सुबह 9 बजे तक के डाटा के अनुसार, यह IPO ग्रे मार्केट प्रीमियम मे ₹25 की ट्रेड कर रहा है। इस स्थिति से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि बावेजा स्टूडियोज का यह  IPO 205 रुपए के साथ शेयर मार्केट मे लिस्ट हो सकता है। जिसमे अधिकतम 13.89% लाभ/हानि की संभावना हो सकती है।

Baweja Studios ltd IPO Lot size

कंपनी ने निवेशकों के लिए न्यूनतम 800 शेयर्स का लॉट फिक्स किया है। मतलब कोई भी निवेशक 800 या उसके मल्टीपल मे निवेश के लिए बोली लगा सकता है। बावेजा स्टूडियोज के IPO मे निवेश करने के लिए किसी भी इन्वेस्टर को न्यूनतम 1,44,000 रूपए लगाने होंगे।

Baweja Studios ltd IPO GMP
Baweja Studios ltd IPO GMP

Baweja Studios ltd IPO Details

फैस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर
प्राइस बैंड ₹170 से ₹180 प्रति शेयर
लॉट साइज़ 800 शेयर
कुल इश्यू साइज़ 54,00,000 शेयर
फ्रेश इश्यू 40,00,000 शेयर
ऑफर फॉर सेल 14,00,000 शेयर
पूर्व-इश्यू शेयरधारक 1,44,27,001
पोस्ट-इश्यू शेयरधारक 184,27,001
लिस्टिंग प्लेटफॉर्म NSE SME
GMP 25 रुपए (26 जनवरी सुबह 9 बजे तक)

 

Baweja Studios ltd IPO Reservation

इस कंपनी ने सभी केटेगरी के निवेशकों के लिए अपने शेयर्स का कुछ भाग रिजर्व कर दिया है। जिसमें संस्थागत निवेशक (QIB) के लिए 11% आईपीओ रिजर्व किए गए हैं, वहीं गैर संस्थागत निवेशक (NII) के लिए 42% व रिटेल इन्वेस्टर के लिए मात्र 42% IPO आरक्षित होंगे। इस स्टॉक मे मिलने वाले लाभ को देखते हुए विशेषज्ञ यह अनुमान लगा रहे है कि निवेशकों द्वारा पहले ही दिन रिजर्व स्टॉक को पूरा सबस्क्राइब कर लिया जाएगा।

IPO से पैसा कमाने के लिए हो जाएं तैयार, लिस्टिंग के पहले दिन मिलेगा 71% फीसदी तक का लाभ

IPO से पैसा कमाने के लिए हो जाएं तैयार, लिस्टिंग के पहले दिन मिलेगा 71% फीसदी तक का लाभ

Baweja Studios ltd Details

बावेजा स्टूडियोज लिमिटेड की स्थापना 16 मार्च 2001 को हुई थी। यह एक प्रोडक्शन कंपनी है, जो अब तक चार साहिबजादे, लव स्टोरी 2050, दिलवाले व भौकाल जैसी वेब सीरीज को प्रोड्यूस कर चुकी है। वर्तमान समय मे इसके पास 6 फिल्मे प्रोडक्शन तथा 7 मूवी प्री-प्रोडक्शन के लिए मौजूद है। कंपनी के प्रमोटर हरमन बावेजा का इसकी सफलता मे बड़ा योगदान रहा, जिसकी बदौलत यह फिल्म उद्योग की एक बड़ी प्रोडक्शन कंपनी बन पाई।

Baweja Studios ltd Financial Status

पीरियड 30 Sep 2023 31 Mar 2023 31 Mar 2022 31 Mar 2021
एसेट 4,202.57 4,489.98 3,056.03 3,223.67
रेवेन्यू 3,890.11 7,628.31 4,096.79 1,954.11
कुल लाभ 435.33 796.91 275.94 764.60
नेट वर्थ 2,422.07 1,986.28 724.07 448.13
कुल कर्ज 810.91 142.38 266.86 179.60

(-दिया गया आंकड़ा करोड़ रुपए में हैं)

Baweja Studios ltd IPO Financial status
Baweja Studios ltd IPO Financial status

Baweja Studios ltd IPO Review

देश मे फिल्म उद्योग एक उभरता हुआ सेक्टर है, आज के समय मे मूवी के लिए हजारों करोड़ रुपए कमाना कोई बड़ी बात नहीं रह गई है। बावेजा स्टूडियोज लिमिटेड अब तक कई मेगाहिट फिल्मे भारतीय फिल्म उद्योग को देकर खूब पैसे कमाए है। अब इस कमाई मे IPO की मदद से आपको भागीदार बनने का मौका दिया जा रहा है। पर इस उद्योग में लाभ और हानि की बहुत अधिक संभावना हमेशा बनी रहती है, साथ ही सितंबर 2023 के पीरीयड मे कंपनी का कर्ज एक दम से बढ़ा है, अतः पूरी जानकारी के साथ निवेश करें। अधिक जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाईट पर विज़िट करें।

हमारे Whatsapp | Telegram चैनल को फॉलो करें। 

Leave a Comment