Best FD rate
financial express की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 90% लोग फिक्स डिपॉजिट पर निवेश करना पसंद करते हैं देश में स्टेट बैंक आफ इंडिया(SBI), पंजाब नेशनल बैंक(PNB), HDFC और ICICI बैंक FD और अन्य किसी भी प्रकार की बैंकिंग के लिए श्रेष्ठ और सुरक्षित माने जाते हैं। परंतु आज की स्थिति में कई ऐसे small finance bank मार्केट में आ चुके हैं जो FD पर इन प्रतिष्ठित बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज उपलब्ध कराते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं Jana small finance bankऔर उसके द्वारा दी जा रही Best FD Rate के बारे में।
नए वर्ष में की घोषणा
आपको बता दें कि Highest FD Rate को जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के द्वारा 2 जनवरी 2024 से लागू कर दिया गया है इसके अंतर्गत 1 साल या इससे अधिक समय सीमा के निवेश पर वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 9% व समान नागरिकों को 8.5% तक का ब्याज दिया जाना है।
Best FD Rate के लिए समय सीमा
Best FD Rate : बैंक द्वारा प्रकाशित की गई जानकारी के अनुसार उपभोक्ताओं को Fix Deposit पर अधिकतम लाभ लेने के लिए कम से कम 1 वर्ष तक का निवेश करना होगा। वर्तमान समय में 7 से 14 दिनों में मैच्योर होने वाली fd पर जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 3% ब्याज दर उपलब्ध करा रही है इसके अतिरिक्त 15 से 60 दिनों में मैच्योर होने वाली fd पर 4.25% की ब्याज दर और 61 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली fd पर 5.6% की ब्याज दर दी जा रही है।
अगर लंबे समय के लिए निवेश करने की बात करें तो 91 से 180 दिनों वाली fd पर 6.5% व 181 से 364 दिनों वाली fd पर 8% फीसदी तक का ब्याज मिलता है इसी प्रकार यदि कोई सामान्य नागरिक एक वर्ष से अधिक समय में मैच्योर होने वाली fd पर निवेश करता है तो उसे 8.5% और समान समय सीमा के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 9.0% तक का ब्याज बैंक द्वारा दिया जा रहा है।
स्मॉल बैंक में निवेश करना कितना सुरक्षित
आप जैसे ग्राहक बैंकों द्वारा Best FD Rate पाने के लिए उनमे निवेश तो कर देते हैं पर उससे पहले हमें RBI द्वारा जारी निर्देशों और बैंक के बारे में जान लेना चाहिए। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार यदि आप देश के किसी भी स्मॉल फाइनेंस बैंक में निवेश करते हैं तो वहां आपका धन पूरी तरह सुरक्षित होता है पर इसकी कुछ सीमा भी निर्धारित की गई है आधिकारिक नियमों के अनुसार देश के किसी भी small finance bank के डिफॉल्ट या दिवालिया घोषित होने पर उसके ग्राहकों को ₹500000 तक का इंश्योरेंस कवर दिया जाता है यह कार्य डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (DICGC) नामक संस्था द्वारा किया जाता है।
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक के बारे में
Best FD Rate : यह एक छोटा फाइनेंस बैंक है जिसकी स्थापना 28 मार्च 2018 को की गई थी। इसके MD & CEO का नाम अजय कंवल है। भारतीय रिजर्व बैंक ने इसे बैंकिंग विनिमय अधिनियम 1949 की धारा 22 के तहत लाइसेंस जारी किया है जना स्मॉल बैंक का मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है।
Paytm के बाद अब Mobikwik लॉन्च करने जा रहा है अपना IPO Read more
निवेश से पहले ध्यान देने योग्य बातें
Best FD Rate : अगर आप भी किसी प्रकार की बैंक की FD में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो उससे पहले बैंक का इतिहास एवं उसके द्वारा प्रकाशित आधिकारिक जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ ले। अपने द्वारा निवेश की जाने वाली राशि पर मिलने वाले ब्याज व मिश्रधन के बारे में जानने के लिए आप FD Calculator का उपयोग कर सकते हैं।
FAQ’s Related to Jana small finance Bank & Best FD Rate
1) Jana small finance Bank में निवेश करना कितना सुरक्षित है?
यह आरबीआई द्वारा अप्रूव्ड बैंक है आप FD में निसंकोच होकर 5 लाख रुपए तक की धनराशि निवेश कर सकते हैं।
2) क्या जना स्मॉल फाइनेंस बैंक में किसी बड़े आदमी ने निवेश किया है?
जी हां। डी मार्ट के मालिक राधा कृष्ण दमानी व दिग्गज निवेशक कहे जाने वाले आशीष कचोलिया इसके आईपीओ में बड़ा दांव लगा चुके हैं।
3) मेरी उम्र 30 साल है क्या मुझे भी इस बैंक के बेस्ट एफडी रेट का लाभ मिलेगा?
जी हां। पर यदि आप एक वरिष्ठ नागरिक नहीं है तो 1 साल के निवेश पर आपको अधिकतम 8.5% फीसदी ब्याज मिलेगा।
4) जना स्मॉल फाइनेंस बैंक का पुराना नाम क्या है
इस बैंक को पहले जनलक्ष्मी फाइनेंशियल सर्विसेज के नाम से जाना जाता था।
5) मेरे पास जना स्मॉल फाइनैन्स बैंक का खाता नहीं है क्या मैं इसकी FD पर निवेश कर सकता हूं?
अगर आप बैंक व उसके द्वारा दी जा रही Best FD Rate रेट से संतुष्ट है तो आप नजदीकी ब्रांच पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।
शेयर मार्केट और फाइनेंस से संबंधित जानकारी के लिए आप Whatsapp पर हमे फॉलो कर सकते है।