इंडियन गेमर्स के लिए खुशखबरी BGMI A4 Royale Pass रिवार्ड्स के साथ हुआ लाइव

BGMI A4 Royale Pass Live

यूथ के बीच मे मशहूर BGMI Mobile Game ने अपने यूजर्स के लिए A4 रॉयल पास का एलान लार दिया है, जो 4 मार्च 2024 तक चलने वाला है। इस बार के रॉयल पास में काफी नए नए ऑफर और रिवार्ड्स शामिल किए गए है, जिनका गेमर्स काफी समय से इंटेजर कर रहे थे। आपको बात दें कि इस पास में 2 ऑप्शन मिलते हैं- Standerd Royale Pass और Exclusive Elite Royale Pass

अगले महीने आ रहा है वनप्लस का एक और धांसू फोन OnePlus 12R Genshin Impact Edition

इस बार का पास की मायनों में खास होने वाला है जैसे इसमे कुछ नए फीचर्स और रिवार्ड्स तो शामिल किए ही गए हैं, पर उसके अलावा भी बहुत कुछ अलग दिया गया है। इसके अंतर्गत प्लेयर्स को winter wonderland Rank 50 पर एक स्पेशल अपग्रेड देने वाली DBS screen जोड़ी गई है।

BGMI A4 Royale Pass Live
BGMI A4 Royale Pass Live

BGMI A4 Royale Pass Benefits

आइए अब जान लेते है इस पास के में फीचर्स के बारे मे –

HONOR X9B: 5800mAh बैटरी और 108MP कैमरे वाला नया दमदार स्मार्टफोन

  • BGMI द्वारा लाइव किया गया यह पास 15 जनवरी से 4 मार्च तक चलेगा।
  • इसमे 2 ऑप्शन दिए गए है- Standerd Royale Pass और Exclusive Elite Royale Pass। 
  • RP Rank 10 पर ड्रॉपी इयर्स स्कॉर्पियन
  • RP Rank 20 पर न्यूरो डायनेमो हेलमेट
  • RP Rank 30 पर ओरिगेमी ड्रेक MP5K
  • RP Rank 40 पर क्रिप्टिक हंटर सेट और कवर
  • RP Rank 50 पर पेंथेरा प्राइम डीबीएस
  • RP Rank 60 पर पेंथेरा प्राइम बैकपैक
  • RP Rank 70 पर आइसी रेनडियर
  • RP Rank 80 पर बायोवेव ट्रेकर थॉम्पसन एसएमजी, पैंथेरा प्राइम स्टन ग्रेनेड, पैंथेरा प्राइम इमोटे
  • RP Rank 90 पर फ्रॉस्टी ईविल M249
  • RP Rank 100 पर पेंथेरा प्राइम सेट (level 1)

हमारे Whatsapp | Telegram चैनल को फॉलो करें। 

Leave a Comment