Bhartiya Adivasi Party
दरअसल बाप (Bhartiya Adivasi Party) एक आदिवासी पार्टी है, जो अपने समुदाय की मांग के लिए बनाई गई है। राजस्थान व मध्य प्रदेश आदिवासी जनजाति बाहुल्य राज्य है ऐसे में जिस भी पार्टी को इन समुदाय का समर्थन प्राप्त होता है वह राज्य में अपनी सरकार बना लेती है यही कारण है कि इन राज्यों में राजनीतिक पार्टियां आदिवासियों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आई है।
Table of Contents
Bhartiya Adivasi Party के फाउंडर कांति भाई ने कहा कि – “कांग्रेस – बीजेपी जैसी बड़ी पार्टियों ने सदैव हमारा शोषण किया है, और संविधान में लिखित हमारे अधिकारों को कभी जमीनी स्तर पर लागू नहीं होने दिया लेकिन अब आदिवासी जाग गया है और राजनीति के क्षेत्र में Bhartiya Adivasi Party कमल-कांग्रेस को बड़ा जवाब देगा।”

Aam Aadmi Party
वहीं दूसरी और आम आदमी पार्टी भी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपनी कमर कस चुकी है बीते सोमवार अरविंद केजरीवाल ने रीवा में एक रैली के दौरान कांग्रेस बीजेपी को टारगेट करते हुए कहा कि- मध्यप्रदेश में दो पार्टियों का राज है एक बार इसका राज एक बार उसका राज। आप इसे उखाड़ फेंको बस एक बार आम आदमी पार्टी को मौका दो आप इन दोनों पार्टियों को हमेशा के लिए भूल जाओगे।
मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस और भाजपा दो प्रमुख पार्टियों है परंतु उनके साथ इस बार आम आदमी पार्टी व Bhartiya Adivasi Party भी विधानसभा चुनाव में भाग लेंगे फिलहाल सभी पार्टियों अपने वोट बैंक को बढ़ाने में लगी हुई है कोई धर्म के बहाने से अपना प्रचार प्रसार कर रहा है तो कोई अपने समुदाय की मांगों के लिए चुनाव लड़ रहा है। इस समय कांग्रेस भी BJP पर लगातार वार कर रही है। सीधी में पेशाब कांड से लेकर मणिपुर हिंसा व प्रदेश में घोटाले के कारण विदेशी निवेश नहीं होने तक के किस्सों से जनता को अवगत कराया जा रहा है।
Bhartiya Adivasi Party की स्थापना
हाल ही में हाल ही में राजस्थान के डूंगरपुर में 10 सितंबर को BTP से अलग होकर भारतीय आदिवासी पार्टी (Bhartiya Adivasi Party) आप की नींव रखी गई इस पार्टी में राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के प्रमुख नेताओं ने सदस्यता ली। इनकी प्रमुख मांगों में भील प्रदेश वह संविधान में लिखे उनके अधिकार को जमीन स्तर पर लागू करना है।
भारतीय आदिवासी पार्टी के मंच से राजस्थान चोरासी के विधायक राजकुमार रावत ने समस्त आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि – “कांग्रेस भाजपा व अन्य राजनीतिक पार्टियों ने सदैव हमारा शोषण किया है हमें कभी भी अपने अधिकार नहीं दिए गए, इसलिए हमने गुजरात में BTP (भारतीय ट्राइबल पार्टी) का गठन किया। परंतु अब वक्त हमारे आदिवासी भाइयों को उनको अपने अधिकार दिलाने का है इसलिए आज भारतीय आदिवासी पार्टी (Bhartiya Adivasi Party) का गठन किया जा रहा है।
बातचीत के दौरान आप के ही प्रमुख नेता ने बताया कि हमारी कोई भी आधिकारिक वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया चैनल नहीं है हम सब अपने अधिकारों को मांगने के लिए एक ग्रुप के माध्यम से जुड़े हुए हैं जिसमें मात्र एक मैसेज करने से 300000 से अधिक की भीड़ एकजुट हो गई यह साबित करता है कि अन्य पार्टियों की तुलना में हमारा नेटवर्क कितना बड़ा है। इस तरह यह पार्टी भी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में एक बड़ी उम्मीदवार बन जाती है। Bhartiya Adivasi Party इस वर्ष मध्य प्रदेश और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेगी व आगामी समय में गुजरात में भी उनके कार्यक्रम देखने को मिलेंगे।

बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न–
-
B.A.P. का पूरा नाम क्या है?
इसका पूरा नाम भारतीय आदिवासी पार्टी है।
-
भारतीय आदिवासी पार्टी का मुखिया कौन है?
राजस्थान चोरासी के विधायक राजकुमार रावत इस पार्टी के प्रमुख सदस्य है।
-
भारतीय आदिवासी पार्टी की स्थापना कब हुई?
10 सितंबर को भारतीय ट्राइबल पार्टी से अलग होकर भारतीय आदिवासी पार्टी का गठन किया गया।
-
भारतीय आदिवासी पार्टी किस राज्य की है?
मुख्य रूप से यह राजस्थान राज्य की पार्टी है पर मध्यप्रदेश, छतीसगढ़ और महाराष्ट्र के आदिवासी क्षेत्रों में इसकी अच्छी स्थिति है।
हमारे Whatsapp | Telegram चैनल से जुड़ें।