ग्रे मार्केट मे इस IPO ने मचाया धमाल, लिस्टिंग पर हर शेयर मे मिलेगा ₹100 तक का प्रॉफ़िट

BLS E-Service IPO Launch

BLS E-सर्विसेज कंपनी का आईपीओ 30 जनवरी को आने वाला है जिसका प्राइस बैंड फिक्स कर दिया गया है। 129 से 135 रुपए प्राइस बैंड प्रति शेयर वाला यह आईपीओ 1 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन रहेगा, जिसमें 2,30,30,000 करोड़ इक्विटी शेयर्स का फ्रेश इश्यू शामिल किया गया है। इसके माध्यम से कंपनी ने 310.9 करोड रुपए जुटाने की योजना बनाई है। ध्यान रखें इसमे ऑफर फॉर सेल की जैसी कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी, पर पत्र शेयरधारकों को अंतिम में इश्यू प्राइस पर 7 रुपए प्रति शेयर की छूट मिलने वाली है।

BLS E-Service IPO Timeline

IPO खुलने की तारीख 30 जनवरी 2024
IPO बंद होने की तारीख 01 फरवरी 2024
अलॉटमेंट दिनांक 2 फरवरी 2024
रिफंड डेट 5 फरवरी 2024
IPO लिस्टिंग डेट 6 फरवरी 2024

IPO से पैसा कमाने के लिए हो जाएं तैयार, लिस्टिंग के पहले दिन मिलेगा 71% फीसदी तक का लाभ

BLS E-Service IPO Details

फैस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर
प्राइस बैंड ₹129 से ₹135 प्रति शेयर
लॉट साइज़ 108 शेयर
कुल इश्यू साइज़ 2,30,30,000 शेयर
फ्रेश इश्यू 2,30,30,000 शेयर
इश्यू का प्रकार बुक बिल्ट इश्यू
पूर्व-इश्यू शेयरधारक 66,726,485
पोस्ट-इश्यू शेयरधारक 89,756,485
लिस्टिंग प्लेटफॉर्म BSE, NSE
GMP 100 रुपए
IPO Profit
IPO Profit

BLS E-Service IPO Lot size

कंपनी ने रिटेल निवेशकों के लिए 108 शेयर्स का लोट साइज निर्धारित किया है मतलब कोई भी इन्वेस्टर 108 या उसके 13 गुना तक लॉट खरीद पाएगा, जिसकी न्यूनतम कीमत 14,580 रुपए होगी जबकि रिटर्न निवेशक 13 लॉट में अधिकतम 1404 शेयर्स के लिए 1,89,540 रुपए तक का निवेश कर पाएंगे।

BLS E-Service IPO Reservation

टिकट से लेकर पासपोर्ट, वीजा जैसी ई सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली इस कंपनी ने अपने आईपीओ को केटेगरी के अनुसार आरक्षित कर दिया गया है जिसमें संस्थागत निवेशक (QIB) के लिए 75% आईपीओ रिजर्व किए गए हैं, वहीं गैर संस्थागत निवेशक (NII) के लिए 15% व रिटेल इन्वेस्टर के लिए मात्र 10% IPO आरक्षित होंगे।

BLS E-Service Company Details

जैसा कि इसके नाम से स्पष्ट है यह कंपनी आईआरसीटीसी ट्रेन टिकट पासपोर्ट वीजा पैन कार्ड और इंश्योरेंस से संबंधित सुविधा उपलब्ध कराती है। वर्ष 2016 में अस्तित्व में आई इस कंपनी ने बीते वर्ष में काफी ताबड़तोड़ प्रॉफिट कमाया है जिसके बारे में हम आगे जानेंगे।

Bansal Wire Industries IPO : पैसों की झड़ी लगा देगा बंसल ग्रुप का यह IPO

BLS E-Service Financial Status

पीरियड 30 Sep 2023 31 Mar 2023 31 Mar 2022 31 Mar 2021
एसेट 213.77 179.47 55.93 40.59
रेवेन्यू 158.05 246.29 98.40 65.23
कुल लाभ 14.68 20.33 5.38 3.15
नेट वर्थ 120.37 106.94 15.07 9.68
कुल कर्ज 0.00 0.00 8.76 11.02

-दिया गया आंकड़ा करोड़ों में है।

BLS E-Service IPO Review

ई सर्विसेज मुहैया कराने वाली यह कंपनी पूरी तरह से नेट बैंकिंग व ब्रोकरेज पर टिकी हुई है जो एक वर्सेटाइल सेक्टर है। इसमें लाभ और हानि दोनों की अधिकतम संभावना बनी रहती है। पर कंपनी के फाइनेंशियल स्टेटस को देखा जाए तो बीते वर्षों में अच्छा खासा प्रॉफिट कमाया गया है और इसके ऊपर किसी प्रकार का कर्ज भी नहीं है जो एक अच्छी निवेश स्थिति को दर्शाता है। अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट विज़िट कर सकते है।

हमारे Whatsapp | Telegram चैनल को फॉलो करें। 

Leave a Comment