इस IPO को खरीदने मची लूट, दूसरे ही दिन 43.09 गुना सबस्क्राइब हुआ

BLS E-Service IPO

जैसा कि हमने पिछले आर्टिकल मे सूचित किया था, यह IPO काफी समय से Grey Market Premium पर धमाल मचा रहा था, अपनी परफ़ोर्मेंस को बरकर रखते हुते BLS E-Service IPO पहले ही दिन 1 घंटे में 100% फीसदी सबस्क्राइब कर लिया गया। जैसा कि इसके नाम से स्पष्ट है यह कंपनी आईआरसीटीसी ट्रेन टिकट, पासपोर्ट, वीजा, पैन कार्ड और इंश्योरेंस से संबंधित सुविधा उपलब्ध कराती है।

BLS E-Service IPO Subscription Status Day 1

सब्स्क्रिप्शन के लिए ओपन होने के पहले ही दिन यह IPO 15.93 गुना सबस्क्राइब हो गया, जिसमे खुदरा निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया। कंपनी ने कुल 310.9 करोड़ रुपए जुटाने के उद्देश्य से इस IPO को लॉन्च किया था, पर अकेले रिटेल निवेशकों ने ही 50 गुना सबस्क्राइब करके 1419.20 करोड़ रुपए की बोली लगा दी। इसके अतिरिक्त एंकर निवेशकों ने 1 गुना, क्वालफाइड निवेशकों ने 2.19 गुना व नॉन इन्स्टिच्यूशनल बायर्स ने 29.92 गुना IPO सब्स्क्रिप्शन के लिए बोली लगाई।

BLS E-Service IPO Subscription Status Day 2

31 जनवरी को भी इस आईपीओ ने अपने सब्स्क्रिप्शन गति को बरकरार रखते हुए 43.09 गुना सबस्क्राइब हुआ। जिसमे रिटेल निवेशकों ने आज भी झड़ी लगा दी। दूसरे दिन इस आईपीओ को क्वालफाइड निवेशकों ने 2.68 गुना, नॉन इन्स्टिच्यूशनल बायर्स ने 94.36 गुना व रिटेल निवेशकों ने 127.05 गुना सबस्क्राइब करने के लिए बोली लगाई।

निवेशकों को मालामाल करने, लाइव हुआ Mayank Cattle food Ltd IPO

निवेशकों को मालामाल करने, लाइव हुआ Mayank Cattle food Ltd IPO

BLS E-Service IPO Timeline

IPO खुलने की तारीख 30 जनवरी 2024
IPO बंद होने की तारीख 01 फरवरी 2024
अलॉटमेंट दिनांक 2 फरवरी 2024
रिफंड डेट 5 फरवरी 2024
IPO लिस्टिंग डेट 6 फरवरी 2024

 

BLS E-Service IPO Details

फैस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर
प्राइस बैंड ₹129 से ₹135 प्रति शेयर
लॉट साइज़ 108 शेयर
कुल इश्यू साइज़ 2,30,30,000 शेयर
फ्रेश इश्यू 2,30,30,000 शेयर
इश्यू का प्रकार बुक बिल्ट इश्यू
पूर्व-इश्यू शेयरधारक 66,726,485
पोस्ट-इश्यू शेयरधारक 89,756,485
लिस्टिंग प्लेटफॉर्म BSE, NSE
GMP 156 रुपए

 

BLS E-Service IPO Reservation

टिकट से लेकर पासपोर्ट, वीजा जैसी ई सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली इस कंपनी ने अपने आईपीओ को केटेगरी के अनुसार आरक्षित कर दिया था, जिसमें संस्थागत निवेशक (QIB) के लिए 75% आईपीओ रिजर्व किए गए, वहीं गैर संस्थागत निवेशक (NII) के लिए 15% व रिटेल इन्वेस्टर के लिए मात्र 10% IPO आरक्षित किए गए थे, पर सभी केटेगरी मे यह आईपीओ पहले ही दिन कई गुना सबस्क्राइब हो गया।

IPO Profit
IPO Profit

BLS E-Service Financial Status

पीरियड 30 Sep 2023 31 Mar 2023 31 Mar 2022 31 Mar 2021
एसेट 213.77 179.47 55.93 40.59
रेवेन्यू 158.05 246.29 98.40 65.23
कुल लाभ 14.68 20.33 5.38 3.15
नेट वर्थ 120.37 106.94 15.07 9.68
कुल कर्ज 0.00 0.00 8.76 11.02

 

BLS E-Service IPO Review

ई सर्विस उपलब्ध कराने वाली इस कंपनी के आईपीओ ने आज मार्केट में काफी अच्छा परफ़ॉर्म किया, आगे भी यही उम्मीद है कि, BLS E-Service IPO ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने वाला है। इसका मुख्य कारण है, पिछले कुछ समय में कंपनी के द्वारा की जाने वाली ग्रोथ, वो भी बिना किसी तरह के कर्ज के। इसके फाइनैन्शल स्टैटस को देखा जाए तो पता चलता है कि पिछले कुछ समय में यह कंपनी काफी तेजी से ग्रोथ हुई है और मार्च 2023 मे पूरी तरह से कर्जमुक्त हो चुकी है। यही वो डाटा है, जो निवेशकों का ध्यान तेजी से अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

108 रुपए प्राइस बैंड वाला यह IPO लिस्टिंग के पहले दिन दे रहा 70% फीसदी मुनाफा के संकेत

108 रुपए प्राइस बैंड वाला यह IPO लिस्टिंग के पहले दिन दे रहा 70% फीसदी मुनाफा के संकेत

BLS E-Service IPO GMP Today

पहले ही दिन इतना अधिक सबस्क्राइब हो जाने के बावजूद BLS E-Service IPO Grey Market Premium पर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 23 जनवरी को 60 रुपए की GMP Price पर शुरू हुआ यह IPO आज 30 जनवरी शाम 06:30 बजे 156 रुपए की प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था, जिससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि यह IPO अपने प्राइस बैंड से लगभग 115% अधिक रेट पर लिस्ट होगा। Investorgain.com के अनुसार BLS E-Service IPO Estimated listing Price 291 रुपए तक हो सकती है।

हमारे Whatsapp | Telegram ग्रुप से जुड़ें। 

Leave a Comment