भारत मे आ रहा है BMW का इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश

BMW CE 02 India Launch

विदेशी वाहन निर्माता कंपनी BMW भारत में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 02 लांच करने जा रही है जो अमेरिका व यूरोप में पिछले वर्ष ही आ गया था। सूत्रों के अनुसार कंपनी इस व्हीकल में भारतीय कंडीशन के अनुरूप थोड़े बहुत बदलाव करके जल्द ही बाजार में पेश कर सकती है। बीएमडब्ल्यू की तरफ से आने वाला यह स्कूटर कई मायनों में बेहतर होने वाला है जैसे इसमें रेंज और फीचर्स को अच्छे मिल ही जाते हैं पर यह देसी कंपनियों द्वारा बनाए गई EV की गुणवत्ता सुधार में काफी मदद करेगा।

Royal Enfield को टक्कर देने महिंद्रा जल्द लॉन्च करेगा BSA Gold Star 650

BMW CE 02 India Features

भारत में BMW अपने EV को काफी एडवांस फीचर के साथ लांच कर सकती है, जिसमें एलईडी हेडलाइट, रिवर्स गियर, 3.5 इंच का टीएफटी डैशबोर्ड शामिल है। यूजर ब्लूटूथ के माध्यम से अपना स्मार्टफोन इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से कनेक्ट कर पाएंगे। यह स्कूटर तीन रीडिंग मोड व दो कलर ऑप्शन के साथ जल्दी मार्केट में देखने को मिल सकता है।

BMW CE 02 India looks and design
Looks & Design

BMW CE 02 India Safety features

काफी एग्रेसिव कीमत के साथ आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल फीचर्स से पैक किया गया है सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम व ABS के साथ तीन राइडिंग मोड उपलब्ध कराया है।  CE-02 में मिलने वाले सस्पेंशन सिस्टम आपको झटके भरी राइड से बचाने का काम करते हैं इसके फ्रंट में 116 mm के टेलिस्कोपिक फोर्क व रियर साइड में 55 mm के वन साइड माउंटेड मोनो शॉक यूनिट मिल सकते हैं।

EV market पर कब्जा करने लॉन्च हुई Tata की Punch EV

BMW CE 02 India Battery and Range

यह Upcomin Brand New BMW EV 2kWh की लिथियम बैटरी के साथ आ सकता है जिसकी अधिकतम रेंज 90 किलोमीटर तक होगी। वही CE 02 MAX SPEED 95 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है। इस पावरफुल स्कूटर को चार्ज करने के लिए हमें दो चार्जिंग ऑप्शन मिलने वाले है। पहला 0.9 kWh का जो लगभग 5 घंटे में इसे पूरा चार्ज करेगा वही दूसरा चार्जर 1.3 kWh की पावर से मात्र 3.5 घंटे में बैटरी को फुल चार्ज कर देगा।

BMW CE 02 India
launch soon

BMW CE 02 India Price

दमदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के साथ आने वाली इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्राइस काफी एग्रेसिव होने वाली है अमेरिका में जर्मन निर्मित इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस मॉडल कीमत 6.2 लाख रुपए है जो हाइलाइन ट्रिम के लिए से लगभग 7 लाख रुपए तक जाती है। भले ही इसे देश में TVS और BMW ने साथ मिलकर बनाया हो पर फिर भी यह स्कूटर काफी महंगा होने वाला है। अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाईट विज़िट कर सकते हैं।

Leave a Comment