दिल्ली होमगार्ड्स में 10285 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, योग्यता मात्र 12वी पास, अभी आवेदन करें

Delhi Home Guards Recruitment 2024

पिछले वर्ष की तरह साल 2024 के लिए भी डायरेक्टर जनरल ऑफ होम गार्ड्स नई दिल्ली ने 10 हजार से भी अधिक पदों के लिए आवेदन की सूचना जारी कर दी है। जिसके आवेदन आज 24 जनवरी से शुरू कर दिए गए हैं, जो 13 फरवरी तक चलेंगे। इस भर्ती परीक्षा मे शामिल होने के लिए उम्मीदवार को 12 वी पास होना चाहिए।

DGHG Recruitment 2024 Important Dates

आवेदन शुरू होने की तिथि 24/01/2024
आवेदन की अंतिम तिथि 13/02/2024
ऐड्मिट कार्ड जारी परीक्षा से पहले
परीक्षा दिनांक आयोग द्वारा निर्धारित तिथि पर

 

JSSC Constable Recuitment 2023 शुरू हुए आवेदन, योग्यता मात्र 10वी पास

DGHG Recruitment 2024 Application Fees

डायरेक्टर जनरल ऑफ होम गार्ड्स की इस परीक्षा मे शामिल होने के लिए न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया गया है। अच्छी बात यह कि इस वैकन्सी का आवेदन शुल्क सभी वर्गों के विद्यार्थी के  लिए समान रखा गया है, जो कि  मात्र 100 रुपए है। यह भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा।

DGHG Recruitment 2024 Age limit

  • न्यूनतम आयु – 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु – 45 वर्ष
  • Delhi Home Guards Recruitment 2024 द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुछ विशेष वर्गों के लिए अधिकतम आयु सीमा मे छूट का प्रावधान रखा गया है।
MPPSC 2024 VACANCY
Students

DGHG Recruitment 2024 Eligibility

  • आवेदक दिल्ली मे अधिवास करता हो।
  • किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से (10+2) उत्तीर्ण हो।
  • एक्स सर्विसमेन न्यूनतम 10वी पास हो।
  • ऊंचाई : पुरुष 165 cm,  महिला 152 cm
  • पुरुष दौड़ : 1600 मीटर
    • 30 वर्ष की उम्र तक – 06 मिनट
    • 30 से 40 वर्ष की उम्र के लिए – 07 मिनट
    • 40 से 45 वर्ष की उम्र के लिए – 08 मिनट
  • महिला दौड़ : 1600 मीटर
    • 30 वर्ष की उम्र तक – 08 मिनट
    • 30 से 40 वर्ष की उम्र के लिए – 09 मिनट
    • 40 से 45 वर्ष की उम्र के लिए – 10 मिनट

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन, 28 अप्रैल को होगी 2024 की प्रारम्भिक परीक्षा

Useful Links

आवेदन करने हेतु Apply
नोटिफिकेशन Download
आधिकारिक वेबसाईट Official Website
न्यूज क्राउड से जुडने हेतु Whatsapp | Telegram

Important Documents

  • रोजगार पंजीयन
  • अंकसूची
  • पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो
  • EWS (यदि लागू हो तो)
  • उम्मीदवार के सिग्नेचर

DGHG Recruitment से संबंधित ध्यान रखने योग्य बातें –

  • आवेदन करने से पहले आयोग द्वारा जारी सूचना एवं निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।
  • अपने सभी दस्तावेजों को समय के साथ अपडेट रखें।
  • आवेदन करते समय आपके द्वारा दी गई सभी जानकारी को पुनः चेक करें।
  • आवेदन के पश्चात प्राप्त प्रिन्ट पर “भुगतान है” चेक करें।
  • आवेदन की प्रति को अपने पास सम्हाल कर रखें।

Leave a Comment