अब इंदौर की हर गलियों में नहीं दिखेंगे ई-रिक्शा, सिर्फ 23 रूटों मे चलाने के निर्देश

Indore E Rikshaw News 

स्वच्छता में हमेशा नंबर 1 रहने वाला इंदौर अब ट्राफिक व्यववस्था में भी शीर्ष पर आने के लिए जुट गया है। जिसके लिए कई नई सड़कें व ओवर ब्रिज बनाए जा रहे है, साथ ही शहर में मेट्रो का काम भी तेजी से चल रहा है।

RPSC ने प्रोग्रामर के लिए 216 पदों पर निकाली भर्ती, ग्रेजुएटेड छात्रों के लिए सुनहरा मौका

RPSC ने प्रोग्रामर के लिए 216 पदों पर निकाली भर्ती, ग्रेजुएटेड छात्रों के लिए सुनहरा मौका

 

इंदौर शहर की ट्राफिक व्यवस्था को सुद्रढ करने के लिए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब आपको हर गली चौराहे पर ई रिक्शा देखने को नहीं मिलेंगे। पहले उनके लिए कोई स्टैन्ड और रूट निर्धारित नहीं थे, ऐसी स्थिति में ई रिक्शा ड्राइवर किसी भी क्षेत्र से सवारी बैठा लिया करते थे। जिनमे से कई रिक्शों का मेंटनेंस नहीं होने की वजह से स्पीड बहुत कम हो चुकी थी, और वे यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। यातायात पुलिस के अनुसार यह आंकड़ा लगभग 10,000 रिक्शों का है।

Indore E Rikshaw News
Indore E Rikshaw News

यातायात पुलिस ने बताया की शहर मे रोज लगभग 70000 यात्री इन ई रिक्शों के माध्यम से आवागमन करते हैं, ऐसे में इनके मार्ग को नियंत्रित करना यात्रियों की मुश्किले बढ़ा सकता है, जिस पर नगर प्रशासन ने आज फैसला लिया। इसके अनुसार शहर मे कुल 23 ऐसे मार्ग चुने गए है, जहां ई रिक्शा चलाने की अनुमति होगी, इसके अतिरिक्त यदि किसी रोड पर ई रिक्शा दिखते है, तो उन पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। नगर प्रशासन द्वारा चुने गए 23 रूटों में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, गंगवाल बस स्टैंड, महूनाका, नंदानगर, बाणगंगा सहित कई अन्य रूट शामिल है।

हमारे Whatsapp | Telegram ग्रुप से जुड़ें। 

राम मंदिर से लौटते ही PM मोदी ने किया, “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” का ऐलान

राम मंदिर से लौटते ही PM मोदी ने किया, “प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना” का ऐलान

Leave a Comment