12GB रैम और 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ iQOO Neo9 Pro

वीवो की सब ब्रांड के नाम से मशहूर iQOO ने पिछले कुछ समय में शानदार काम किया है शुरुआत में इनके डिवाइस गेमिंग परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हुए इसके बाद धीरे-धीरे कंपनी ने मल्टीमीडिया एवं अन्य फीचर्स में भी अच्छी बढ़त हासिल कर ली है और इसी के साथ आज 22 फरवरी को iQOO ने लांच किया है अपना नया स्मार्टफोन iQOO Neo9 Pro

iQOO Neo9 Pro Launched

चीनी फोन निर्माता कंपनी iQOO ने भारतीय बाजार में मिड रेंज सेगमेंट के अंदर अपना नया डिवाइस पेश किया है सूत्रों की माने तो युवाओं के बीच इस स्मार्टफोन का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था क्योंकि इसमें कंपनी ने नॉमिनल कीमत पर अच्छे खासे फीचर्स पैक किए हैं। कंपनी ने ऐसे 36,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है जो आइक्यू की आधिकारिक वेबसाइट व अमेजॉन, फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

iQOO Neo9 Pro Features

Fiery Red और Conqueror Black रंग विकल्प के साथ यह फोन काफी फीचर्स लेकर आता है मुख्य रूप से हैवी गेमिंग को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें 6K VC Cooling system इनस्टॉल किया है जो लंबे समय में उपयोग के दौरान इसे गर्म होने से बचाता है वही इस बार iQOO में सोनी का कैमरा और 120 वाट की फास्ट चार्जिंग स्पीड भी मिलने वाली है जो दैनिक जीवन में इसकी उपयोगिता को बढ़ा देगी। वहीं बेहतर लुक्स के लिए स्मार्टफोन की बैक साइड में डुएल टोन लेदर फिनिश भी दी गई है।

iQOO Neo9 Pro Specifications

अगर आप भी मिड रेंज में एक नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस स्मार्टफोन की खासियत जानकर आप खुद को रोक नहीं पाएंगे। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए शक्तिशाली प्रोसेसर, 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले, 5160 mAh की मैसिव बैटरी जैसे सारे स्पेसिफिकेशंस इसमें पैक कर दिए गए हैं जो इसे खास स्मार्टफोन बनाते है।

iQOO Neo9 Pro looks & design
iQOO Neo9 Pro looks & design

iQOO Neo 9 Pro Display

किसी भी स्मार्टफोन में प्रोसेसर के साथ उसका डिस्प्ले मेन हाईलाइट होती है इस डिवाइस में 6.78 इंच का LTPO Amoled Display लगाया गया है जो 144 Hz की रिफ्रेश रेट व 3000 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। एंड्रॉयड 14 पर आधारित इस डिवाइस में इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

iQOO Neo 9 Pro Processor

अपने नए मोबाईल में कंपनी ने फ्लैगशिप लेवल के स्नैपड्रैगन 8 Gen2 प्रोसेसर के साथ एमरसिव गेमिंग के लिए Q1 चिप का इस्तेमाल किया है इन दोनों चिप की मदद से स्मार्टफोन काफी ज्यादा स्पीड पर परफॉर्म कर सकता है। बात करें स्नैपड्रैगन 8 Gen2 की तो इसका अंतूतू स्कोर लगभग 1.7 मिलियन से भी अधिक आता है, वहीं Q1 चिप 144 FPS पर 900P गेम सुपर रेजोल्यूशन के लिए जानी जाती है।

हमारे Whatsapp Telegram चैनल से जुड़ें। 

iQOO Neo 9 Pro Camera

इस नए स्मार्टफोन की मदद से iQOO ने अपनी कैमरा क्वालिटी को अच्छा खासा इंप्रूव किया है इस डिवाइस में यूनिक स्क्वायर सर्किल कैमरा लगाया गया है जिसमें 50 MP का Sony Night Vision Camera तथा 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा मिलने वाला है। वही बात करें इसके फ्रंट की तो सेल्फी के लिए 16 MP का डीसेंट सेल्फी सेंसर दिया गया है। इसके अतिरिक्त नाइट मोड, पोर्ट्रेट, एचडीआर जैसे सभी बेसिक कैमरा फीचर्स भी शामिल है।

Xiaomi लेकर आ रहा है, DSLR कैमरा फोन जिसमे मिलेगी 120W की सुपरफास्ट चार्जिंग

iQOO Neo 9 Pro Battery & Storage

iQOO ने इस स्मार्टफोन को ऑलराउंडर बनाने के लिए काफी काम किया है लंबे समय तक उपयोग में बने के रहने के लिए इसमें 5160 mAh की मैसिव बैटरी तो मिल ही जाती है साथ में 120 वाट की सुपर फास्ट चार्जिंग सुविधा भी दी गई है। 256 GB स्टोरेज के साथ इस डिवाइस में दो रैम ऑप्शन मिल जाते हैं 8GB और 12GB। अच्छी बात है कि यह दोनों वेरिएंट मेन रैम के जितना ही Ram Boost Feature को सपोर्ट करने में सक्षम है।

iQOO Neo9 Pro Price

कंपनी ने अपने इस ऑल राउंडर स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 8GB + 256GB की कीमत 36,999 रुपए तथा टॉप वैरियंट 12GB + 256GB की कीमत 39,999 रखी है। पर मेमोरी अपग्रेड ऑफर व बैंक ऑफर लगाकर आप इन डिवाइस को क्रमशः 34,999 व 36,999 रुपये में खरीद पाएंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आप iQOO India Official Website visit कर सकते हैं।

iQOO Neo9 Pro Specs Table

SpecificationDetails
ProcessorSnapdragon® 8 Gen 2 Mobile Platform
RAM8GB | 12GB
Storage256GB
Battery5160 mAh (TYP) | 5040 mAh (MIN)
Fast Charging120W
Fingerprint SensorIn-display fingerprint sensor
ColorFiery Red | Conqueror Black
Operating SystemFuntouch OS 14 based on Android 14
DISPLAY
Size17.22cm (6.78-inch)
Resolution2800 × 1260(1.5K)
TypeAMOLED
Touch ScreenCapacitive multi-touch
CAMERA
Camera50MP (1/1.49″ IMX920 Night vision camera) + 8 MP (Ultra Wide-Angle)+16MP Front Camera
ApertureRear: main 50MP f/1.88 + 8MP f/2.2 | Front: main f/2.45
FlashRear flash
Scene ModesRear: Snapshot, Night, Portrait, Photo, Video,50MP, Panorama, Slow Motion, Time Lapse, Pro,Pro Video, Supermoon, Ultra HD Document,Long Exposure. | Front: Portrait, Photo, Video
NETWORK
SIM Slot Type1 nano SIM + 1 nano SIM
Standby ModeDual SIM Dual Standby (DSDS)
2G GSM850/900/1800/1900MHz
3G WCDMAB1/B4/B5/B6/B8/B19
4G FDD-LTEB1/B3/B4/B5/B7/B8/B18/B19/B26/B28A/B28B
4G TDD-LTEB38/B39/B40/B41
5Gn1/n3/n5/n8/n28A/n28B/n38/n40/n41/n77/n78
BODY
Dimensions16.353cm (163.53 mm) × 7.568cm (75.68 mm) × conqueror black: 0.799cm (7.99 mm) | Fiery Red: 0.834cm(8.34)
WeightConqueror Black: 196g | Fiery Red: 190g
CONNECTIVITY
Wi-FiWifi 7
BluetoothBluetooth 5.3
USBType-C
GPSSupported
OTGSupported
LOCATION
LocationGPS;GLONASS;GALILEO;BeiDou;NavIC;GNSS, QZSS
SENSORS
AccelerometerSupported
Ambient Light SensorSupported
Proximity SensorSupported
E-compassSupported
GyroscopeSupported
InfraredSupported

Leave a Comment