झारखंड पैरामेडिकल विभाग में 2400 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, 12 वी पास छात्रों को मिलेगा मौका

JSSC Paramedical Staff Recruitment 2024

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने कांस्टेबल पदों की भर्ती के साथ साथ पैरामेडिकल के 2485 पदों पर आवेदन लेना शुरू कर दिए है। झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2023, (JPMCCE) के अंतर्गत होने वाली इस भर्ती में फार्मासिस्ट, एक्स-रे तकनीशियन,लैबोरेट्री टेक्निशियन जैसी पोस्ट शामिल की गई है। इच्छुक विद्यार्थी इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी प्राप्त करके आवेदन कर सकते है।

JPMCCE 2023 Important Dates

आवेदन आरंभ 22 जनवरी 2024
आवेदन समाप्त 22 फरवरी 2024
त्रुटि सुधार 01 से 03 मार्च 2024
प्रवेश पत्र परीक्षा से पहले
परीक्षा शेड्यूल के अनुसार

NDA पुणे मे निकली भर्ती, 10वी पास को मौका, निशुल्क आवेदन करे

NDA पुणे मे निकली भर्ती, 10वी पास को मौका, निशुल्क आवेदन करे

JPMCCE 2023 Application Fees

झारखंड पैरमेडिकल स्टाफ भर्ती परीक्षा 2023 में आवेदन करने के लिए सभी वर्गों हेतु अलग- अलग परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है। GEN/OBC/EWS वर्ग के छात्रों को परीक्षा पात्र बनने हेतु 100 रुपए का न्यूनतम शुल्क देना होगा, जबकि ST/SC वर्ग के छात्र मात्र 50 रुपए का भुगतान करके भर्ती परीक्षा में शामिल हो पाएंगे।

JPMCCE 2023 Eligibility Criteria

JSSC Paramedical Staff Recruitment 2024
JSSC Paramedical Staff Recruitment 2024

JPMCCE 2023 Age Limit

  • न्यूनतम आयु सीमा – 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 35 वर्ष (पुरुष)
  • अधिकतम आयु सीमा – 38 वर्ष (महिला)
  • इस परीक्षा में JPMCCE 2023 द्वारा जारी निर्देश अनुसार कुछ विशेष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान रहेगा, जिसे आप नोटिफिकेशन में जाकर चेक कर सकते है।

JPMCCE 2023 Educational Qualification

झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा आयोग ने अभ्यर्थियों के लिए कुछ न्यूनतम मापदंड निर्धारित किए है, जिनके पूर्ति करने पर ही आवेदक का फॉर्म स्वीकार किया जाएगा।

  • छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास हो
  • संबंधित क्षेत्र मे डिग्री या डिप्लोमा रखता हो
  • आवेदक का काउंसिल में रेजिस्ट्रैशन हो
  • कुछ विशेष पदों पर 1 साल का अनुभव भी मांगा गया है, जिसकी जानकारी आप अधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है।

दिल्ली होमगार्ड्स में 10285 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, योग्यता मात्र 12वी पास, अभी आवेदन करें

दिल्ली होमगार्ड्स में 10285 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, योग्यता मात्र 12वी पास, अभी आवेदन करें

JPMCCE 2023 Post and Details

पद का नाम UR EWS BC-1 BC-2 SC ST कुल पद
फार्मासिस्ट 224 56 40 17 62 161 560
लैबोरेट्री टेक्निशियन 255 63 42 25 71 180 636
एक्स-रे तकनीशियन 45 14 05 04 12 36 116
नर्स ग्रैड A 478 117 92 65 122 299 1173
कुल पद  1002 250 179 111 267 676 2485

 

Useful Links Related to JPMCCE 2023

 ऑनलाइन आवेदन Apply
नोटिफिकेशन डाउनलोड Regular | Backlog
हमारे ग्रुप से जुड़ें Whatsapp | Telegram
आधिकारिक वेबसाईट JSSC

Leave a Comment