Kawasaki Ninja zx6r India में लॉन्च होते ही बनी, राइडर्स की पहली पसंद !

Kawasaki Ninja zx6r India Launched : भारतीय ऑटो मार्केट में अपनी स्पोर्ट गाड़ी के लिए मशहूर कावासाकी ने उपभोक्ताओं को एक और बड़ी खुशखबरी दे दी है आज के समय सुपर बाइक चलाना हर किसी का शौक बन गया है इसी को देखते हुए कंपनी ने Kawasaki Ninja zx-10r की बड़ी सफलता के बाद इसी डिजाइन पर बेस्ड Kawasaki Ninja zx6r को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है जिसकी डिलीवरी जनवरी 2024 के अंत तक कंपनी द्वारा शुरू करने की उम्मीद है।

Kawasaki Ninja zx6r India Features

Kawasaki Ninja zx10r से इस्पायर्ड 636 सीसी की इस गाड़ी में प्रीमियम स्पोर्ट बाइक की तरह सारे फीचर्स मिलते हैं Kawasaki Ninja zx6r में 4.3 इंच का TFT कलर इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है जो स्मार्टफोन से कनेक्ट होकर बेहतर अनुभव देता है।

Ninja ZX-6R Engine –

इस गाड़ी को पावर देने के लिए 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ 636 सीसी का liquid cooles inline cylinder DOHC इंजन लगाया गया है जो अधिकतम 122. 2 bhp की पावर और 69 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है इतने बड़े और शक्तिशाली इंजन के साथ इस गाड़ी की परफॉर्मेंस स्ट्रीट राइडिंग के लिए ऑप्टिमाइज की गई है।

Kawasaki Ninja zx6r Looks and design
Looks and design

Ninja ZR-6R का सबसे बड़ा एडवांटेज गाड़ी में मिलने वाला 38 सेंटीमीटर क्यूब का डिस्प्लेसमेंट है जो आपको सिग्निफिकेंट राइड उपलब्ध कराता है साथ इसमें आने वाला storger low और mid range टॉर्क गाड़ी को स्ट्रीट राइडिंग और दैनिक उपयोग के लिए बेहतर बनाता है।

Ninja ZX-6R Looks & Design –

Kawasaki Ninja zx6r India को 3D Interwoven Bodywork के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है यह फ्रेम गाड़ी की परफॉर्मेंस बढ़ाने में काफी हद तक मदद करता है। कंपैक्ट न्यू हाइब्रिड प्रोजेक्ट हेडलाइट और मोनो फोकस LED टेक्नोलॉजी की मदद से यह गाड़ी लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराती है। साथ ही Kawasaki Ninja zx6r का डेफिनिटिव निंजा फेस इसे बोल्ड और एग्रेसिव लुक प्रदान करता है।

Ninja ZX-6R Brake system –

ब्रेकिंग सिस्टम को मजबूत बनाने और इफेक्टिव बनाने के लिए 320 मिनी के ट्विन डिस्क दिए गए हैं जो सामने की ओर 4 पिस्टन कैलिपर्स और पीछे 220mm डिस्क के साथ सेट किए गए हैं गाड़ी के दोनों पहियों में dual chhanel ABS कंपनी की ओर से इंस्टॉल्ड आते हैं सीट की ऊंचाई की बात करें तो यह 830mm ऊंची है जिसके साथ गाड़ी को 130 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस उपलब्ध कराती है।

Kawasaki Ninja intervoven body work
3D curved design

Ninja ZX-6R Extra Features –

कावासाकी ने अपनी इस ब्रांड न्यू बाइक में भर भर के फीचर्स पैक कर दिए हैं एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का ट्रेक्शन कंट्रोल, सुपर स्पोर्ट ग्रेट ब्रेक मैनेजमेंट और इसमें मिलने वाले तीन राइडिंग मोड गाड़ी की परफॉर्मेंस बढ़ाने का काम करते हैं। गाड़ी में स्पोर्टी विंडस्क्रीन लगाई गई है जिससे गाड़ी को एक शार्प लुक मिलता है इसके अलावा फ्लोटिंग टेल लाइट, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और स्प्लिट सीट इसकी मेन हाइलाइट्स होने वाली है।

Kawasaki Ninja zx6r India Specifications

ENGINE & TRANSMISSION
TYPE Liquid-cooled, 4-stroke In-Line Four
DISPLACEMENT 636 cm3
BORE AND STROKE 67.0 x 45.1 mm
COMPRESSION RATIO 12.9:1
VALVE SYSTEM DOHC, 16 valves
FUEL SYSTEM Fuel injection: ø38 mm x 4 with oval sub-throttles
FUEL TYPE / MINIMUM OCTANE RATING
IGNITION Digital
STARTING Electric
LUBRICATION Forced lubrication, wet sump
TRANSMISSION 6-speed, return
MAXIMUM POWER 91.0 kW {124 PS} / 13,000 min-1
MAXIMUM POWER WITH RAM AIR 95.2 kW {129 PS} / 13,000 min-1
MAXIMUM TORQUE 69.0 N·m {7.0 kgƒ·m} / 11,000 min-1
ELECTRONIC RIDER AID
Kawasaki Ninja zx6r India colour
Kawasaki Ninja zx6r India
DIMENSIONS & CHASSIS
FRAME TYPE Perimeter, pressed-aluminium
RAKE / TRAIL 23.5o / 101 mm
TYRE – FRONT 120/70ZR17M/C (58W)
TYRE – REAR 180/55ZR17M/C (73W)
WHEELBASE 1,400 mm
GROUND CLEARANCE 130 mm
SEAT HEIGHT 830 mm
CURB MASS 198 kg (EUR/AUS/S.E. Asia (B1/B3)/IDN/THA/PHL)
FUEL CAPACITY 17 litres
OVERALL DIMENSIONS (L X W X H) 2,025 X 710 X 1,105 mm
BRAKES & SUSPENSION
FRONT / WHEEL TRAVEL ø41 inverted fork (SFF-BP) with rebound and compression damping and spring preload adjustability, and top-out springs
REAR / WHEEL TRAVEL Bottom-Link Uni Trak, gas-charged shock with piggyback reservoir, compression and rebound damping and spring preload adjustability
BRAKE – FRONT Dual semi-floating ø310 mm discs
CALIPER – FRONT Dual radial-mount, monobloc, opposed 4-piston
BRAKE – REAR Single ø220 mm disc
CALIPER – REAR Single-bore pin-slide

 

Kawasaki Ninja zx6r India Price

कंपनी ने भारतीय बाजार में अब तक इस गाड़ी का एक ही स्टैंडर्ड मॉडल लॉन्च किया है जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 11,09,000 रुपए रखी गई है अगर आप इस गाड़ी के बारे में और अधिक जाना चाहते हैं तो कावासाकी की आधिकारिक वेबसाइट को विज़िट कर सकते हैं।

Kawasaki Ninja zx6r India Review

भारतीय बाजार में लांच होने के तुरंत बाद से ही यह देसी राइडर्स की पहली पसंद बन गई है जितने भी लोग कावासाकी की zx -10r को लेना चाहते थे पर उनके पास बजट की कमी थी कंपनी ने उसे समस्या का हल इस गाड़ी के माध्यम से निकाल दिया है zx-6r पूरी तरह से zx-10r से इंस्पायर्ड होने के कारण राइडर्स को काफी पसंद आ रही है और उन्हें प्रीमियम और स्पोर्टी फील करती है इस वजह से भारत में इस गाड़ी के सक्सेस होने अधिक संभावना बन रही है।

Important links

FAQ’s Related to Kawasaki NInja zx6r India

1) Kawasaki Ninja zx6r India की ऑन रोड प्राइस क्या होने वाली है?

राजधानी दिल्ली की बात करें तो वहां इस गाड़ी की ऑन रोड प्राइस 12,72,123 रुपए होने का अनुमान है जो कि प्रत्येक राज्य-शहर में उनके RTO charge  के अनुसार अलग-अलग होगी।

2) कावासाकी निंजा zx-6r और honda CBR 650 में कौन बेहतर है?

होंडा की तरफ से आने वाली CBR 650 में 648 सीसी का इंजन लगा हुआ है 211 किलो वजनी इस गाड़ी की कीमत लगभग 9.5 लाख रुपए है जबकि निंजा zx-6r 198 किलो वजनी होने के साथ 636 सीसी का इंजन लेकर आती है जिसकी एक्स शोरूम प्राइस लगभग 11 लाख रुपए है।

3) Kawasaki Ninja zx6r India कितने रंगों में उपलब्ध है?

कंपनी ने इस गाड़ी को मात्र दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है- metallic graphite grey/diablo black और  light green/ ebony।

Leave a Comment