Royal Enfield का भौकाल खत्म करने आ गई कावासाकी की Z650RS !!

Kawasaki Z650RS India Launched : भारत में रेट्रो बाइक का क्रेज देखते हुए जापानी कंपनी कावासाकी ने 650cc सेगमेंट में अपनी नई बाइक लॉन्च कर दी है जिसका नाम Kawasaki Z650RS रखा गया है यह मशीन 650 सीसी के पावरफुल इंजन के साथ बाजार में पेश की गई है जिसमें कावासाकी की तरफ से ट्रेक्शन कंट्रोल के लिए दो मोड ऑफर करे जा रहे हैं।

भारत जैसे बड़े मार्केट वाले देश में लॉन्च होती ही यह गाड़ी ट्रायंफ ट्रिडेंट 660 और बेनेली 502c को कड़ी टक्कर देने वाली है कंपनी ने इस बाइक को सिंगल वेरिएंट में₹7 लाख की एक्स शोरूम की कीमत के साथ लांच किया है।

Kawasaki Z650RS India Features

कावासाकी की सभी गाड़ियों को उनके लुक्स, फीचर्स को परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने दैनिक जीवन की राइड के लिए रेट्रो डिजाइन में अपने Kawasaki Z650RS को तैयार किया है जिसमें गोल एलईडी हेडलाइट, डबल ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, मल्टी फंक्शन एलसीडी, ड्यूल डायल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एनालॉग डिजाइन तथा पैरेलल ट्विन इंजन शामिल है। 12 लीटर के फ्यूल टैंक और 650 सीसी इंजन के बावजूद कंपनी ने इसके वजन को काफी कम रखने का प्रयास किया है जो निश्चित रूप से राइडर्स को पसंद आने वाला है।

Kawasaki Z650RS India Specifications

कंपनी ने इस पावरफुल मशीन को सभी एडवांस्ड फीचर से पैक कर दिया है जैसे बड़े इंजन के साथ-साथ Kawasaki Z650RS में 17 इंच के टायर मिल जाते हैं जिनमें डुएल डिस्क ब्रेक के साथ बेहतर ब्रेकिंग के लिए डुएल चैनल ABS को भी इंस्टॉल किया गया है।New Kawasaki Z650RS India में मैटेलिक कार्बन ग्रे के साथ हरा और लाल रंग का विकल्प मिलने वाला है।

Kawasaki Z650RS 2024
Kawasaki Z650RS 2024

Kawasaki Z650RS 2024 Engine

कावासाकी ने इस गाड़ी में दमदार परफॉर्मेंस के लिए 649 सीसी का लिक्विड कूल्ड डबल सिलेंडर DOHC इंजन का इस्तेमाल किया है। 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ ऑपरेट होने वाली इस मशीन की टॉप स्पीड 212 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी। इस गाड़ी में लगा पावरफुल इंजन 8000RPM पर 50.2 किलोवाट की मैसिव पावर तथा 64.0 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम बताया गया है।

Kawasaki Z650RS 2024 Dimension & Suspensions

कावासाकी की यह बाइक ट्यूबलर डायमंड फ्रेम पर बनाई गई है इसमें ग्राहकों को 1405 mm का अच्छा व्हीलबेस ऑफर किया जा रहा है, जो गाड़ी के लुक्स को काफी हद तक इम्प्रूव कर देता है वही 800 मीटर ऊंची सीट के साथ Kawasaki Z650RS में 125mm का ग्राउन्ड क्लियरेन्स भी मिलने वाला है।

Kawasaki Z650RS India
Kawasaki Z650RS looks & design

Kawasaki Z650RS India Price

कंपनी ने अपनी शानदार बाइक को 6.99 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम के साथ बाजार में पेश किया है, जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। अगर इसके पिछले मॉडल से तुलना करी जाए तो ट्रैक्शन कंट्रोल मोड जोड़ने के साथ 7 हजार रुपए की कीमत बढ़ा दी है। अधिक जानकारी के लिए आप Kawasaki India Official Website visit कर सकते हैं।

Kawasaki Z650RS India Specs Table

FeatureSpecification
Type4st, 2-cyl, DOHC, 4val, Liquid-cooled
Displacement649 cm3
Bore and Stroke83.0 x 60.0 mm
Compression Ratio10.8
Valve SystemDOHC, 4val
Fuel SystemFuel injection (φ36 mm x 2)
Fuel Type / Minimum Octane RatingUnleaded petrol
IgnitionB&C (TCBI, B. P&EL. ADV.)
StartingElectric
LubricationForced lubrication, semi-dry sump
Transmission6-speed, Return
Maximum Power50.2 kW {68 PS} / 8,000 min-1
Maximum Torque64.0 N.m {6.5 kgƒ.m} / 6,700 min-1
Frame TypeTubular, Diamond
Rake / Trail24° / 100 mm
Tyre – Front120/70ZR17M/C (58W)
Tyre – Rear160/60ZR17M/C (69W)
Wheelbase1,405 mm
Ground Clearance125 mm
Seat Height800 mm
Curb Mass192 kg
Fuel Capacity12 Litres
Overall Dimensions (L x W x H)2,065 mm x 800 mm x 1,115 mm
Front / Wheel TravelTelescopic fork/ 125 mm
Rear / Wheel TravelHorizontal Back-link Swingarm/ 130 mm
Brake – FrontDual disc/ 272 mm
Caliper – FrontDual piston
Brake – RearSingle disc/ 186 mm
Caliper – RearSingle-piston
नए अवतार में आई Bullet 350, इन फीचर्स से है लैस

हमारे Whatsapp Telegram चैनल से जुड़ें। 

Leave a Comment