Royal Enfield को टक्कर देने के लिए Mahindra लॉन्च करेगा BSA Gold star 650

Mahindra BSA Gold star 650

महिंद्रा कंपनी ऑटो मोबाईल सेक्टर में 652 सीसी की क्रूजर बाइक BSA Gold Star 650 को जल्द ही लॉन्च कर सकती है। भारतीय बाजार में क्रूजर बाइक का क्रेज लगातार बढ़ रहा है जिसे देखकर कंपनी ने यह कदम उठाया। लॉन्च होती ही यह गाड़ी रॉयल एनफील्ड को कड़ी टक्कर देने वाली है क्योंकि आज भी ऐसे कई फीचर से जो हमें Royal Enfield की गाड़ियों में प्रोवाइड नहीं करे जाते हैं।

Mahindra BSA Gold star 650 features

महिंद्रा ने अपने कंपीटीटर्स को ध्यान में रखते हुए इस टू व्हीलर में काफी फीचर्स ऐड किए हैं कंपनी ने इस गाड़ी में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क व ट्विन रेयर सॉकर लगाया है जो राइड को कंफर्टेबल बनाने का काम करते हैं इसके अलावा डबल डिस्क ब्रेक, एलइडी डीआरएल, स्पीडोमीटर, फ्यूज गैस जैसे कई फीचर्स इस गाड़ी को रॉयल एनफील्ड से बेहतर बनाते हैं।

Mahindra Gold star 650 Looks & Design
Gold star 650 Looks & Design

Mahindra BSA Gold star 650 engine

महिंद्रा की  यह बाइक अच्छे लुक्स व दमदार इंजन के लिए जानी जाती है कंपनी ने इसमें 652 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है जो लिक्विड कूल टेक्नोलॉजी पर आधारित है वहीं इसकी पावर की बात करें तो 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ काम करने वाली यह गाड़ी 44 bhp की पावर और 55 mm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।

Mahindra BSA Gold star 650 specifications

Engine 652cc, liquid cooled, single cylinder
Power 44 bhp
Torque 55 nm
Gearbox 5 speed mannual gearbox
Disc break Front and Rear
Suspension telescopic front forks and twin rear shocks
Fuel tank 12 litre
Expected price 3.5 lakh – 6.0 lakh

 

Kawasaki Ninja zx6r India में लॉन्च होते ही बनी, राइडर्स की पहली पसंद !

Mahindra Gold star 650 Price
Gold star 650 Colours

Mahindra BSA Gold star 650 launch date

हालांकि इस गाड़ी के संबंध में अभी तक महिंद्रा की तरफ से कोई आधिकारिक बयान या सूचना नहीं आई है पर मार्केट में रयूमर्स और INN24 NEWS के आर्टिकल के आधार पर यह पोस्ट लिखी गई है।

Mahindra BSA Gold star 650 Price in India

महिंद्रा की तरफ से आने वाली इस क्रूजर बाइक की कीमत 3.5 से 6 लाख के बीच हो सकती है विशेषज्ञों के अनुसार महिंद्रा BSA गोल्ड स्टार 650 की कीमत रॉयल एनफील्ड की Shotgun 650 व Interceptor से कम रखने का प्रयास करेगा ताकि शुरुआती समय में इस गाड़ी की ज्यादा से ज्यादा यूनिट बेची जा सके। अधिक जानकारी के लिए आप  BSA Gold star की आधिकारिक वेबसाईट विज़िट कर सकते हैं।

Leave a Comment