Maruti Brezza mild hybrid 2024
मारुति सुजुकी कंपनी ने Compect SUV सेगमेंट में अपनी मोस्ट सक्सेसफुल कार Brezza को पेट्रोल और सीएनजी ऑप्शन के साथ कुल 15 वेरिएंट में पेश किया है इस मशहूर नई मारुति ब्रेजा ( New Maruti Brezza) में इलेक्ट्रिक सनरूफ मिल जाता है जो भारतीय बाजार में धमाल मचा रहा है 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ प्रगतिशील स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी इस कार को खास बनाती है ब्रेजा मार्केट में टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किया सोनेट को कड़ी टक्कर दे रही है कार की प्रीमियम फीचर ,स्पेसिफिकेशन व कीमत के बारे में हम नीचे विस्तार से जानते हैं-
Maruti Brezza mild hybrid 2024 Features
शानदार मारुति ब्रेजा कार में हाईलाइट इलेक्ट्रिक सनरूफ है, जो ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट सीट बेल्ट, डे /नाइट रियर व्यू मिरर, वायरलेस चार्जिंग ,सुजुकी वायरलेस, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के कनेक्ट के साथ ARKAMYS सराउंड सेंस सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर इस कार की खूबसूरती को बढ़ा देते हैं।
भारत मे आ रहा है BMW का इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश
Maruti Brezza mild hybrid 2024 Specification
Nexon के समान ही प्रीमियम फीचर व स्पेसिफिकेशन के साथ भारत में नए अपडेट के साथ लांच हुई इस कार की खास बात यह है कि इसमें मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है इसे पेट्रोल और प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध किया गया है। 15 वेरिएंटों में पेश की गई इस कार की कीमत 8.29 लाख रुपए से टॉप वैरियंट की कीमत 14.14 लाख रुपए तक है। 6 सिंगल कलर व 3 डुअल कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया है।

Maruti Brezza mild hybrid 2024 Engine
New Brezza के दमदार इंजन में 1.5 लीटर एडवांस्ड K सीरीज डुअल जेट के साथ ड्यूल VVT पेट्रोल इंजन व प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी प्रोवाइड की गई है जो 1462cc क्षमता के साथ 103 ps की अधिकतम पावर व 137 न्यूटन मीटर का पीक जनरेट करता है। इसमे मैन्युअल व ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 6 गियर बॉक्स जोड़ा गया है। मैन्युअल ट्रांसमिशन की माइलेज 17.38 kmp/ व ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की माइलेज 19.5 kmp/ है इस कार में सीएनजी ऑप्शन भी मिल जाता है जिसकी माइलेज 25.51 km/kg तक है।
Maruti Brezza mild hybrid 2024 Looks & Design
मारुति ब्रेजा (New Maruti Brezza) फ्रंट व रियर से बहुत ही खूबसूरत दिखती है इसमें अंदर की ओर इलैक्ट्रिक सनरूफ ,9 इंच फ्रीस्टैंडिंग टचस्क्रीन इफोटेनमेंट सिस्टम, सुजुकी कनेक्ट टेली मैटिक्स, पैडल शिफ्ट दिए गए हैं। सामने की तरफ LED डीआरएल के साथ ड्यूल LED प्रोजेक्टर, हैंड लैंप, स्टील के पहिए, क्रोम एक्सेचुएटेड फ्रंट ग्रील, कंट्रास्ट रंगीन प्लेट मिलता हैं, जो इस कार को पहले की तुलना में काफी बोल्ड और आक्रामक बनाते है।
EV मार्केट पर कब्जा करने लॉन्च हुई Tata Punch EV
Maruti Brezza mild hybrid 2024 Safety
सुरक्षा की दृष्ट से इसमें 6 एयर बैग , हिलहोल्ड एसिस्ट, सुजुकी TECT बॉडी जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं । फ्रंट ब्रेक में वेंटिलेटिड डिस्क व रियल ब्रेक में ड्रम मिल जाते हैं। सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में मैक फर्सन स्ट्रट और कॉइल स्प्रिंग व रियल में टरसन बीम और कॉइल स्प्रिंग मिल जाती है जिससे ड्राइविंग करने में आसानी होती है। मारुति सुजुकी ने आपकी सुरक्षा और कम्फर्ट को ध्यान में रखते हुए इस कार को विकसित किया है जिससे आप अपने परिवार के साथ घूमने का आनंद बिना चिंता के उठा सके।
Maruti Brezza mild hybrid 2024 Dimensions
मारुति सुजुकी की तरफ से आने वाली इस कार की लंबाई 3995 mm ,चौड़ाई 1790 mm व ऊंचाई 1685 mm की है। साथ ही इसमे 2500 mm का व्हील बेस ऑफर किया जा रहा है। 215/ 60 R16 टायर के साथ इस दमदार 5 सीटर SUV का बूट स्पेस 328 लीटर का है।

Maruti Brezza mild hybrid 2024 Price
वैश्विक बाजार में लांच हुई New Compect SUV के बेस मॉडल की एक्स – शोरूम की कीमत 8.29 लाख रुपए से टॉप मॉडल की एक्स- शोरूम की कीमत 14.14 लाख रुपए तक होगी। अलग-अलग वेरिएंट के लिए अलग-अलग कीमत बताई जा रही है प्रीमियम फीचर्स व कम बजट होने के कारण यह मशहूर SUV वैश्विक बाजार में धमाल मचा रही है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाईट को पढ़ें।
Maruti Brezza mild hybrid 2024 Rivals
मशहूर नई मारुति ब्रेजा का मुकाबला MG एस्टर, हुंडई वेन्यू ,किया सोनेट, टोयोटा अर्बन क्रूजर ,टाटा नेक्सन और महिंद्रा एक्सयूवी 300 से है नए ब्रेजा कार को फैंस द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है । कार में अच्छी विशेषताओं के साथ कुछ दोष भी होते हैं जैसे इस कार की पिछली सीटों में स्पेस का अभाव है साथ ही कार के अंदर काफी ज्यादा नॉइज़ महसूस होती है। कंपटीटर्स की तुलना में इसके टॉप वेरिएंट्स महंगे हैं।
हमारे Whatsapp | Telegram चैनल को फॉलो करें।