निवेशकों को मालामाल करने, लाइव हुआ Mayank Cattle food Ltd IPO

Mayank Cattle food Ltd IPO Live

पशु खाद्य और तेल कंपनी के रूप मे स्थापित हुई Mayank Cattle food Ltd ने आज शेयर मार्केट से पैसा उठाने के लिए अपना IPO लाइव कर दिया है, जिसमे 19.44 करोड़ रुपए जुटाने के उद्देश्य से 18 लाख फ्रेश एक्विटी शेयर जारी किए गए हैं। 31 जनवरी तक सब्स्क्रिप्शन के लिए ओपन रहने वाले इस IPO का प्राइस बैंड 108 रुपए रखा गया है।

Mayank Cattle food Ltd IPO Timeline

IPO खुलने की तारीख 29 जनवरी 2024
IPO बंद होने की तारीख 31 जनवरी 2024
अलॉटमेंट दिनांक 1 फरवरी 2024
रिफंड डेट 2 फरवरी 2024
IPO लिस्टिंग डेट 5 फरवरी 2024

108 रुपए प्राइस बैंड वाला यह IPO लिस्टिंग के पहले दिन दे रहा 70% फीसदी मुनाफा के संकेत

108 रुपए प्राइस बैंड वाला यह IPO लिस्टिंग के पहले दिन दे रहा 70% फीसदी मुनाफा के संकेत

Mayank Cattle food Ltd IPO GMP Today

सब्स्क्रिप्शन के लिए ओपन होने के 2 दिन पहले से यह IPO Grey Market Premium पर 10 रुपए की ट्रैड कर रहा है, जिससे इसकी लिस्टिंग प्राइस, प्राइस बैंड से 9.26% अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है। chittorhgarh.com के अनुसार 10 रुपए की फेस वैल्यू वाले इस IPO की लिस्टिंग 118 रुपए तक हो सकती है। पर ध्यान रखें GMP एक जोखिम भर रेट होता है, जिसमे लाभ या हानि की बहुत अधिक संभावनाएं होती है, अतः कहीं भी निवेश करने से पहले कंपनी के बारे में पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।

Mayank Cattle food Ltd IPO Lot size

कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए स्टॉक को 2 भागों में बाँट दिया है, जिसके लिए 1200 शेयर्स का लॉट निर्धारित किया गया है। मयंक कैटल फूड लिमिटेड में निवेश करने के लिए किसी भी रिटेल निवेशक को न्यूनत्तम 1,29,600 रुपए लगाने होंगे, वहीं HNI केटेगरी के निवेशक न्यूनतम 2 लॉट में 2400 शेयर्स के साथ 2,59,200 रुपए इन्वेस्ट कर पाएंगे।

Mayank Cattle food Ltd IPO
Mayank Cattle food Ltd IPO

Mayank Cattle food Ltd IPO Details

फैस वैल्यू 10 रुपए प्रति शेयर
प्राइस बैंड ₹108 प्रति शेयर
लॉट साइज़ 1200 शेयर
कुल इश्यू साइज़ 18,00,000 शेयर
फ्रेश इश्यू 18,00,000 शेयर
इश्यू टाइप बुक बिल्ट इश्यू
पूर्व-इश्यू शेयरधारक 36,00,000
पोस्ट-इश्यू शेयरधारक 54,00,000
लिस्टिंग प्लेटफॉर्म BSE SME
GMP 10 रुपए (29 जनवरी सुबह 08:30 बजे तक)

 

Mayank Cattle food Ltd IPO Reservation

मयंक कैटल फूड लिमिटेड में रिटेल इन्वेस्टर्स को अच्छा मौका दिया गया है। इस कंपनी ने अपने द्वारा जारी फ्रेश शेयर्स का 50% भाग सिर्फ खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व किया हुआ है, वहीं बात करें अन्य केटेगरी के इन्वेस्टर्स की तो (QIB+NII) को मिलाकर उन्हे 50% शेयर खरीदने का मौका मिलेगा।

कमाई के लिए हो जाएं तैयार, फिल्म बनाने वाली यह कंपनी ला रही IPO! प्राइस बैंड ₹180

कमाई के लिए हो जाएं तैयार, फिल्म बनाने वाली यह कंपनी ला रही IPO! प्राइस बैंड ₹180

Mayank Cattle food Ltd Details

मिस्टर भरतकुमार पोपटलाल व मिस्टर अजय पोपटलाल की प्रोमोटिंग वाली यह कंपनी पहली बार सन 1998 में एक तेल कंपनी के रूप में स्थापित हुई थी। जिसके बाद इसने खाद्य तेल और पशु खाद्य उत्पाद बनाने में भी अपना हाथ आजमाया। गुजरात के राजकोट में स्थित यह कंपनी लैटस्ट टेक्नॉलजी वाली मैन्यफैक्चरिंग यूनिट के साथ काम करती है, जिसके मदद से यह प्रतिवर्ष 22,896 मीट्रिक टन मक्का तेल प्रोड्यूस करती है। कंपनी के निर्यात व ग्रोथ के अनुसार यह निवेश करने का एक अच्छा स्थान होने वाला है।

Mayank Cattle food Ltd Financial status

पीरियड 30 Jul 2023 31 Mar 2023 31 Mar 2022 31 Mar 2021
एसेट 5,122.44 4,893.64 4,163.85 3,433.62
रेवेन्यू 7,527.15 30,958.14 32,300.17 18,652.89
कुल लाभ 57.37 131.43 79.92 71.81
नेट वर्थ 533.37 475.99 344.56 264.63
कुल कर्ज 3,788.35 3,961.00 3,163.53 2,531.49

-दिया गया आंकड़ा लाख रुपए में है।

Mayank Cattle food Ltd IPO Review

कंपनी के फाइनैन्शल स्टैटस पर नजर डाला जाए तो पता चलता है कि बीते वर्षों में एसेट्स में तेजी से बढ़त हुई है, पर अंतिम छमाही में मयंक कैपिटल के लाभ में कमी दर्ज की गई। साथ ही समय के साथ इसका कर्ज भी बढ़ा है। शेयर मार्केट से रकम उठाने के बाद संभवतः कंपनी इसका उपयोग अपना कर्ज चुकाने और अड्वान्स मैन्यफैक्चरिंग यूनिट में करेगी। क्योंकि यह कंपनी अपने उत्पाद निर्माण के लिए पूरी तरह से प्राथमिक क्षेत्र पर निर्भर है, तो इसमे निवेश करना एक सुरक्षित और सही निर्णय हो सकता है, जो भविष्य में आपके लिए लाभप्रद होगा।

ध्यान रखे हम सेबी के रजिस्टर्ड सलाहकार नहीं है, यह जानकारी आपको मयंक कैटल मिलिटेड आईपीओ के सबंध मे सूचना देने हेतु लिखी गई है। इन जानकारी के माध्यम से आप अपनी रणनीति के साथ निवेश कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए Mayank Cattle Food Ltd Website पर विज़िट करें।

हमारे Whatsapp | Telegram ग्रुप से जुड़ें। 

Leave a Comment