Mobikwik IPO Launch
यूनिकॉर्न फिनटेक कंपनी Mobikwik अपना IPO लॉन्च करने जा रही है जिसके लिए ड्राफ्ट रेड हेडिंग प्रोस्पेक्टस (DRHP) प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) को सौंप दिया गया है। इसके माध्यम से कंपनी 700 करोड रुपए जुटाने का प्लान कर रही है जिसमें से 140 करोड रुपए Mobikwik Pre IPO Placement के द्वारा कमाने पर भी विचार किया जा सकता है। आपको बता दें की यह दूसरी बार है जब Mobikwik कंपनी अपना आईपीओ लॉन्च करने जा रही है इससे पहले 2021 में कंपनी IPO Launch करने की योजना बनाई गई थी परंतु Paytm IPO की दशा देखकर इसे रद्द कर दिया गया।
Mobikwik IPO Plan
वर्ष 2021 में IPO Listing करते समय कंपनी का issue size 1900 करोड रुपए था जिसे घटाकर 700 करोड रुपए कर दिया गया है इन 1900 करोड रुपए में से 1500 करोड रुपए का फ्रेश इशू और ₹400 करोड का OFS शामिल था परंतु इस वर्ष Mobikwik IPO Issue size कम होने के कारण कंपनी ने Offer for sale जैसी कोई योजना नहीं लाई है।
Mobikwik IPO Share Price
बोर्ड ने कंपनी को मार्केट में पहले निवेश से 880 करोड रुपए जुटाने की सलाह दी है बावजूद इसके कंपनी मात्र 700 करोड रुपए के लक्ष्य के साथ आईपीओ लिस्ट करने की तैयारी में है हालांकि Mobikwik की तरफ से अभी तक ऑफिशियल शेयर प्राइस नहीं बताया गया है पर Mobikwik IPO Face Value जरुर सार्वजनिक कर दी गई जिसकी कीमत ₹2 होने वाली है। अगर Mobikwik Pre IPO Placement के माध्यम से 140 रुपए करोड़ जुटाने में सफल हो जाती है तो फिर ईशु का साइज घटा दिया जाएगा।
Mobikwik IPO investment
कंपनी द्वारा पैसा इकट्ठा करने के बाद सबसे पहले और बड़ा निवेश फाइनेंशियल सर्विसेज को बढ़ाने में किया जाएगा जिसमें लगभग 250 करोड रुपए खर्च होने की उम्मीद है इसके अतिरिक्त 135 करोड रुपए पेमेंट सर्विसेज बिजनेस में भी लगाए जायेंगे। Mobikwik इस फंड की मदद से डिवाइस बिजनेस पर 70 करोड़ और मशीन लर्निंग, AI, प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी में भी लगभग 150 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रहा है।
Mobikwik Financial Status
कंपनी द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कंपनी के पास प्रत्येक वर्ष 18.29 मिलियन यूजर्स का नेटवर्क है जिसकी मदद से Mobikwik का सालाना रेवेन्यू 526.56 करोड रुपए से उछलकर सीधा 539.47 करोड़ रूपया पहुंच गया है इस दौरान कंपनी को प्रतिवर्ष होने वाले घाटे में भी कमी आई है। पिछली छमाही (अप्रैल से सितंबर) में सारी लागत निकालने के बाद Mobikwik ने 9.48 करोड रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया।
Mobikwik IPO Reservation
कंपनी का इशू साइज बुक बिल्डिंग प्रोसेस के माध्यम से तैयार किया गया है जिसके कारण क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स अधिकतम 75% हिस्सा ही खरीद पाएंगे। जबकि शेष 25% स्टॉक में से 15% नॉन इंस्टीट्यूशन बायर्स और 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।
Mobikwik Company Details
कंपनी की शुरुआत विपिन प्रीत सिंह और उपासना टाकू ने मिलकर की थी कंपनी बनाने के पीछे मुख्य वजह रूरल एरियाज में फाइनेंशियल सर्विसेज की कमी या अनुपस्थित थी। अतः तकनीक के बेहतर प्रयोग से दूर के क्षेत्र में फाइनेंशियल सुविधा उपलब्ध कराना ही कंपनी का प्रमुख लक्ष्य बन गया। कंपनी अपने एप्लीकेशन के माध्यम से ग्राहकों को ऑनलाइन चेक आउट, क्विक QR स्कैन, पे लेटर जैसी कई सर्विस उपलब्ध कराती है। b2b पेमेंट गेटवे चलाने वाली जाकपे (zaakpe) इसकी सब्सिडियरी कंपनी है जिसे पेमेंट एग्रीगेटर बनाने के लिए आरबीआई ने अनुमति दे रखी है।
FAQ related to MobiKwik
1) Mobikwik शेयर प्राइस क्या है?
कंपनी के द्वारा आईपीओ लिस्टिंग के लिए अभी प्रस्ताव दिया गया है सेबी द्वारा मंजूरी देने के बाद ही Mobikwik IPO Launch date और शेयर की कीमत पता चलेगी।
2) क्या मोबिक्विक एक सेफ कंपनी है?
हां। भारत में मोबिक्विक RBI द्वारा अप्रूव्ड एक पेमेंट गेटवे कंपनी है जो लोगों को फाइनेंशियल सर्विसेज उपलब्ध कराती है।
3) मोबिक्विक में कौन-कौन सी सर्विसेज उपलब्ध हैं?
इसके माध्यम से ग्राहकों को पे लेटर, क्विक स्कैन, क्रेडिट डेबिट ट्रांजैक्शन जैसी सुविधाएं प्राप्त होती है।
Important links
- Mobikwik (website)
- News crowd (website)