50MP कैमरा और 8 GB रैम के साथ लॉन्च हुआ Moto G24 Power

Moto G24 Power Launched

मोटोरोला ने अपनी बजट सेगमेंट G सीरीज में एक और नया फोन Moto G24 Power  लॉन्च कर दिया है। 6.56 इंच की IPS Display और ultra premium design के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन की सेल 7 फरवरी से शुरू होगी। 2 स्टोरेज वेरिएंट्स व डबल कलर ऑप्शन के साथ पेश किए इस मोबाईल फोन की शुरुआती कीमत 8,999 रुपए रखी गई है।

Moto G24 Power Performance

Android 14 पर बेस्ड इस फोन MediaTek Helio G85 processor का इस्तेमाल किया गया है, जिसमे 1 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट कंपनी की तरफ से ऑफर किया गया है। यह फोन 128 व 256 GB का स्टोरेज, रैम बूस्ट ऑप्शन व 1 TB मेमोरी कार्ड सपोर्ट करने मे सक्षम है।

Vivo X Fold 3 series की डिटेल्स हुई लीक, मार्च में लॉन्च होंगे ये दमदार फोन

Vivo X Fold 3 series की डिटेल्स हुई लीक, मार्च में लॉन्च होंगे ये दमदार फोन

पूरा दिन उपयोग में आने के लिए इस डिवाइस में ग्राहकों को 6000 mAh की मैसिव बैटरी ऑफर करी जा रही है, जो 30W के चार्जर की मदद से बहुत कम समय मे चार्ज हो जाएगी। चार्जिंग के डिवाइस मे Type C port मिल जाता है।

Moto G24 Power Camera & Display

मोटोरोला ने इस फोन को आल राउंडर बनाने के लिए प्रोसेसर के साथ-साथ फोन की फोटोग्राफी में भी काफी काम किया है। इस फोन के बैक साइड में 50MP (main camera) + 2 MP (macro lense) का ड्यूल कैमरा सेटप मिल जाता है, वही फ्रन्ट में पंच होल सेटप के साथ 16MP का एक डिसेन्ट सेल्फ़ी सेंसर भी दिया गया है।

Moto G24 Power Display
Moto G24 Power Battery

मल्टीमीडिया एक्स्पीरीयन्स को बेहतर बनाने के लिए इसमे 6.67 इंच का IPS LCD डिस्प्ले, Dolby Atmos के साथ स्टेरीओ स्पीकर, FM Radio व 3.5mm का हेडफोन जेक भी दिया जा रहा है। वहीं कनेक्टिविटी के मामले मे 5G बैंड, Wi-Fi, Bluetooth 5.0 व GPS सेंसर आदि मिल जाते है।

Moto G24 Power Specifications

Feature Specification
Operating System Android™ 14
Internal Storage 128GB/256GB built-in
Sensors Accelerometer, Proximity, Ambient Light, Sensor Hub, Fingerprint reader, E-compass, SAR sensor, Gyroscope
Processor MediaTek Helio G85 processor with 2xA75 2.0GHz + 6xA55 1.7GHz octa-core CPU, 1000MHz Arm Mali-G52 MP2 GPU
Expandable Storage Up to 1TB microSD card expandable
Memory (RAM) 4GB & 8GB with RAM Boost – 2GB and 4GB respectively
OS Upgrade + Security Patches 1 OS Upgrade, 3 Years SMRs
Battery Size 6000mAh
Charging 30W device charging capable, 5V6A
Charger Type Type-C port (USB 2.0)
Display Size 16.66cm (6.56″) display
Dimensions 163.49 x 74.53 x 8.99mm
Weight 197g
Water Protection Water repellent design
Front Camera Video Capture 16MP (f/2.45, 1.0µm)
Rear Camera Software LPDR4x, 4GB RAM, expandable up to 8GB with RAM Boost; LPDR4x, 8GB RAM, expandable up to 16GB with RAM Boost
Main Camera Video Capture Rear main camera: FHD (30fps); Rear macro camera: HD (30fps)
Main Camera 50MP sensor (f/1.8, 0.64µm) with Quad Pixel technology; Macro Vision: 2MP (f/2.4, 1.75µm)
Speakers Stereo speakers with Dolby Atmos® support
Headphone Jack 3.5mm headset jack
Microphones 1
FM Radio Yes
Networks + Bands 4G: LTE 1/2/3/5/7/8/20/28/38/40/41; 3G: 1/2/5/8; 2G: 2/3/5/8
Bluetooth Technology Bluetooth® 5.0
Wi-Fi Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, 2.4GHz + 5GHz, Wi-Fi hotspot
Location Services GPS, A-GPS, GLONASS, Galileo, LTEPP, SUPL
SIM Card 3 in 1 SIM (2 Nano SIMs + 1 microSD)
Moto G24 Power Display
Moto G24 Power Display

Moto G24 Power Price

पावरफुल बजट फोन Moto G24 Power के 4GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये व 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये निर्धारित की गई है, जिसमे आपको Glaciar Blue और Ink Blue कलर ऑप्शन मिल जाते है। अधिक जानकारी के लिए मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाईट विज़िट कर सकते हैं।

हमारे Whatsapp | Telegram ग्रुप से जुड़ें। 

Leave a Comment