मध्यप्रदेश के विद्यार्थियों के साथ एक बार फिर हुआ मजाक, MPMRCL ने निकाली मात्र 18 पदों पर भर्ती

MP Metro Recruitment

पिछले वर्ष की तरह Madhya Pradesh Metro Rail Corporation Limited ने वर्ष 2024 के लिए भर्ती की सूचना जारी कर दी है। पर वर्तमान समय में मध्यप्रदेश मेट्रो रेल विभाग Section Engineer Grade -1 व Junio Engineer Grade – 2 के मात्र 18 पदों पर भर्ती कर रहा है। अगर आपके पास सिविल इंजीनियरिंग में 3 वर्ष का ITI या डिप्लोमा है तो आप भी इन पदों के लिए आवेदन कर पाएंगे।

Important Dates

12 जनवरी 2024 को जारी की गई इस सूचना के अनुसार MP Metro Application Form 19 जनवरी 2024 से भरना शुरू हो चुके हैं, जिसके लिए अंतिम तारीख 15 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है।

MP Metro Recruitment Application fees

इस परीक्षा मे आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवार MP Online या अपने मोबाईल फोन के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे, जहां उन्हे आवेदन शुल्क के रूप में 170रुपए + 18% GST चार्ज देना होगा।

students 11
Students

MP Metro Recruitment Eligibility

मात्र 18 पदों पर निकली इस भर्ती में शामिल होने के लिए बोर्ड द्वारा कुछ न्यूनतम योग्यताएं निर्धारित की गई है, जिनको पूरा करने के पश्चात ही कोई अभ्यार्थी परीक्षा दे पाएगा।

मध्यप्रदेश आयोग ने परीक्षा से 3 माह पहले सिलेबस मे किए बड़े बदलाव, अभ्यर्थियों की मुश्किलें बढ़ी

MP Metro Vacancy Age Limit

आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए जबकि अधिकतम आयु अलग-अलग वर्ग के अनुसार निर्धारित की गई है। सामान्य वर्ग के पुरुष विद्यार्थियों की अधिकतम आयु सीमा 43 वर्ष है, जबकि सभी वर्ग की महिला व OBC/ST/SC वर्ग  के पुरुष उम्मीदवार 48 वर्ष की उम्र तक आवेदन कर सकते है, वहीं विक्रम पुरुष्कर विजेता 53 वर्ष की उम्र तक आवेदन कर पाएंगे।

MP Metro Vacancy Qualification

Section Engineer Grade – 1/ Junior Engineer Grade – 2 (CIVIL) मान्यता प्राप्त संस्थान से 3 साल का सिविल इंजीनियरिंग डिप्लोमा के साथ 60% अंक
Section Engineer Grade – 1/ Junior Engineer Grade – 2 (auto CAD) किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 3 साल का डिप्लोमा और ऑटो कैड का सर्टिफिकेशन
Section Engineer Grade – 1/ Junior Engineer Grade – 2 (Surveyor) सिविल इंजीनियरिंग में ITI या 3 साल का डिप्लोमा
exam centre
Exam centre

MP Metro Recruitment Details

Post Code Post UR OBC ST SC EWS Total
01 Section Engineer Grade – 1/ Junior Engineer Grade – 2 (CIVIL) 5 3 3 2 1 14
02 Section Engineer Grade – 1/ Junior Engineer Grade – 2 (auto CAD) 1 1 0 0 0 2
02 Section Engineer Grade – 1/ Junior Engineer Grade – 2 (Surveyor) 1 1 0 0 0 2
7 5 3 2 1 18

 

MP Metro Vacancy Selection process

  • सबसे पहले योग्य उम्मीदवार को MPMRCL द्वारा आयोजित परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा।
  • इसके बाद चुनिंदा छात्रों का बोर्ड के द्वारा इंटरव्यू लिया जाएगा।
  • कुल अंकों के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।

MP Metro Employee Salary

Post Grade Pay scale (IDA)
Section Engineer Grade -1 35,000-1,10000
Junior Engineer Grade -2 35,000-1,10,000

 

MP Metro Recruitment Apply online

Mp Metro Apply Click here
Download Notification Click here
Government Jobs Click Here
Join News Crowd Channels Telegram | Whatsapp

Leave a Comment