MPPSC 2023 current affairs : जानें कम समय में सम-सामयिकी की कैसे करें तैयारी वो भी निशुल्क !!

MPPSC 2023 current affairs

दोस्तों जैसा की आपको पता है कि MPPSC 2023 के लिए 227 पदों पर नियुक्ति के लिए सूचना जारी हो चुकी है, जिसका आवेदन आप 22 सितंबर 2023 से कर पाएंगे। मुझे उम्मीद है कि अब आपने भी जोरों-शोरों से पढ़ाई शुरू कर दी होगी। इसी क्रम में आपकी तैयारी को और मजबूत बनाने के लिए MPPSC 2023 current affairs पर ब्लॉग लिखने का सोचा।

क्योंकि current affair एक ऐसा विषय है जो न तो व्यवस्थित रूप से की कोचिंग संस्थान में पढ़ाया जाता है और न ही इसके टेस्ट लिए जातें हैं। इन्ही कुछ वजहों से इस विषय मे बच्चों की तैयारी अधूरी रह जाती है जिनका खामियाजा उन्हे परीक्षा में भुगतना पड़ता है।

तो साथियों आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे कि कौन-कौन से ऐसे प्लेटफॉर्म है जहां आप निशुल्क एवं गुणवत्ता पूर्ण तरीके से अपनी MPPSC 2023 current affairs की पूरी तैयारी कर सकतें हैं, जिससे परीक्षा में आपकी सीट भी सुनिश्चित हो सके।

Coachings for MPPSC 2023 Current Affairs –

उत्कर्ष क्लासेस

सभी विद्यार्थियों की current affairs की तैयारी मजबूत करने के लिए चर्चित कुमार गौरव सर प्रतिदिन  सुबह 06:00 बजे 1 घंटे की क्लास लेते हैं। इस लाइव क्लास के माध्यम से आप अपनी MPPSC 2023 current affairs की तैयारी कर सकते हैं। प्रतिदिन चलने वाली इस क्लास में विज्ञान एवं तकनीकी, राजव्यवस्था, पर्यावरण, खेल, प्रमुख दिवस इत्यादि से जुड़ी जानकारी दी जाती है।

साथ ही अगर आप पिछला current affair पढ़ना चाहते हैं तो उसकी फ्री मेगजीन भी उत्कर्ष क्लासेस की ऑफिशियल वेबसाईट से प्राप्त कर सकते है। कुमार गौरव सर द्वारा current affairs दोनों भाषाओं मे पढ़ाया जाता है, साथ ही रिवीजन के लिए mcq’s एवं टेस्ट भी लिए जाते हैं। अभी पढ़ने के लिए उत्कर्ष क्लासेस पर क्लिक करें।

विनर्स इंस्टिट्यूट

वर्तमान समय में विशेष रूप से मध्यप्रदेश में सिवल सेवा की तैयरी कर रहे प्रत्येक बच्चे की जुबान पर इस कोचिंग का नाम है जिसका कारण इस कोचिंग द्वारा बहुत कम दाम मे बेहतर पढ़ाई कराया जाना है। साथ ही बच्चों को THE WINNERS INSTITUTE के फाउंडर आदित्य पटेल सर का भी पूरा सपोर्ट होता है।

विनर्स इंस्टिट्यूट के यूट्यूब चैनल पर भी प्रतिदिन सुबह 08:00 बजे देवेन्द्र सर द्वारा 1 घंटे की लाइव क्लास ली जाती है, जिसमे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ाया जाता है। आप इनके माध्यम से भी अपनी MPPSC 2023 current affairs की तैयारी कर सकते हैं। अगर आप पिछला current affair पढ़ना चाहते है तो विनर्स इंस्टिट्यूट द्वारा आपको मासिक पत्रिका भी प्रदान कराई जाती है जिसको आप इस लिंक के मध्ययम से ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर पढ़ सकतें हैं। अभी पढ़ने के लिए विनर्स इंस्टिट्यूट पर क्लिक करें।

Unacademy

अगर बात ऑनलाइन पढ़ाई की हो तो इस नाम को कैसे भूल सकतें हैं।  Unacademy ही वह संस्थान है जिसके माध्यम से हमने ऑनलाइन पढ़ाई करना सीखा। सभी कोचिंग मे 1-2 शिक्षकों के द्वारा सम-सामयिकी पढ़ाई जाती है परंतु Unacademy एक ऐसा platform है जहां हजारों की संख्या में शिक्षक आपको मिल जाएंगे।

MPPSC 2023 current affairs
MPPSC 2023 current affairs

जो आपकी किसी भी विषय विशेष मे तैयारी करने मे मदद करेंगे। फिर चाहे आप बात करें अमित तिवारी सर की , शुभम कुमार सर की या पवन चौधरी सर की सभी अपनें विषयों मे महारथी हैं। अभी पढ़ने के लिए Unacademy पर क्लिक करें। यहाँ पर आपको सभी अलग-अलग परीक्षाओं के लिए current affair  मिल जायेगा। साथ ही प्रतिदिन प्रैक्टिस के लिए क्विज, टोपर्स नोट्स एवं बहुत से फीचर्स उपलब्ध है। MPPSC 2023 current affairs की तैयारी के लिए Unacademy भी अच्छा विकल्प है।

Testbook

वर्तमान समय मे टेस्ट देने के लिए यह वेबसाईट जानीं जाती है। हालांकि इसमे सभी कोचिंग की तरह विडिओ क्लासेस मौजूद हैं परंतु इसका टेस्ट फीचर अधिक प्रचलित है। Testbook पर आपको टेस्ट के साथ साथ current affairs की क्लास व pdf भी मिलती है। आप Testbook पर क्लिक करके आधिकारिक वेबसाईट पर जा सकतें हैं, जहां आपको और भी बहुत से फीचर्स मिलेंगे जिनका आप फ्री वर्जन का लाभ ले सकतें हैं।

दोस्तों ये तो रही कुछ ऐसी वेबसाईट जिनके माध्यम से आप रोज 1-2 घंटे करंट अफेयर्स की क्लास ले सकते हैं फिर चाहे आप किसी भी परीक्षा की तैयारी क्यों न कर रहे हों। परंतु यदि आप MPPSC 2023 current affairs की तैयारी कर रहे है तो आपको ज्ञात होगा कि 17 दिसंबर को आपकी प्रारम्भिक परीक्षा है।

इतने काम समय में अगर आप प्रतिदिन 2 घंटे सिर्फ current affairs  को ही देते हैं तो कहीं न कहीं आपके पढे हुए अन्य विषय प्रभावित हो सकते है तो बेहतर यह होगा की आप NEXT IAS, Examgurooji जैसे प्लेटफॉर्म से सम-सामयिकी की पढ़ाई करें यहाँ प्रतिदिन 15-20 मिनट की क्लास मे current affair पढ़ाया जाता है, और अगर कुछ पिछला current affair पढ़ना चाहते है तो वो उत्कर्ष या विनर्स कोचिंग के मासिक प्रकाशन से पढ़ लें।

इस तरह आप अपना कीमती समय बच सकते है जिसका उपयोग अगर आप अपने मूल विषयों को पढ़ने में करेंगे तो हमें उम्मीद है कि आपको बेहतर रिजल्ट मिलेंगे।

मध्यप्रदेश राज्य सेवा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, MPPSC 2024 में बढ़ाई गई पदों की संख्या

ध्यान रखने योग्य बातें

दोस्तों current affair ऐसा टॉपिक नहीं है कि आप इसको कुछ दिनों मे पढ़कर पूरा कर लेंगे, अपितु यह एक ऐसा विषय है जिसकी कोई सीमा नहीं है। पर आपको डरने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आपकी परीक्षा मे लगभग 1 साल का ही current affair पूछा जाता है। पर 1 साल का current affair याद रखना भी आसान नहीं है इसलिए आप कुछ टिप्स फॉलो करें-

  • प्रतिदिन 1-2 बार यूट्यूब/pdf के माध्यम से पढ़ें।
  • सोने से पहले एक बार रिवीजन अवश्य करें।
  • सप्ताह में एक दिन टेस्ट अवश्य लगाएं, इससे आपको तथ्य याद रखने मे आसानी होगी। [ फ्री टेस्ट आपको विनर्स और उत्कर्ष दोनों कोचिंग के अप्पलीकेशन मे मिल जाएंगे।
  • यह लेख किसी भी तरह से sponsered नहीं है, सारी जानकारी विद्यार्थियों के अनुभव स्वरूप प्रदान की गई है।

हमारे Whatsapp | Telegram चैनल से जुड़ें। 

Leave a Comment