MPPSC Syllabus 2024 : आयोग ने परीक्षा से पहले किए बड़े बदलाव, अभ्यर्थियों की बढ़ी मुश्किलें!

MPPSC Syllabus 2024

MPPSC Syllabus 2024 : मध्य प्रदेश राज्य सेवा आयोग सरकार बदलने के बाद से काफी एक्टिव नजर आ रहा है हर सप्ताह नहीं भर्तियां निकाली जा रही है। 18 जनवरी को हाल ही में संपन्न हुई राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा MPPSC 2023 की आंसर की जारी की गई। विशेषज्ञ पेपर का कट ऑफ निकाल पाते इससे पहले आयोग ने फाइनल रिजल्ट भी उसी दिन जारी कर दिया और 18 जनवरी की शाम को ही राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा MPPSC 2024 के लिए सिलेबस बदल दिया गया।

MPPSC Syllabus 2024 : इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि आयोग द्वारा Prelims व Mains में परीक्षा में क्या-क्या टॉपिक जोड़े गए हैं और इस के अतिरिक्त कौन-कौन से बड़े बदलाव हैं जिन पर सभी अभ्यर्थियों को ध्यान देना चाहिए।
नोट – यह सारे बदलाव आगामी MPPSC EXAM 2024 को ध्यान में रख कर किए गए हैं, जिसके आवेदन 19 जनवरी से शुरू हो चुके हैं पर 2023 की परीक्षा पुराने सिलेबस के आधार पर ही संपन्न करी जाएगी।

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन, 28 अप्रैल को होगी 2024 की प्रारम्भिक परीक्षा

MPPSC 2024 PRELIMS के बारे मे

MPPSC Prelims 2024 के लिए काफी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं जहां पहले “आयोग” इकाई 10 में आता था उसे इकाई 5 में एक टॉपिक की तरह जोड़ दिया गया है। वही इकाई 10 में अब आपको “मध्य प्रदेश की जनजातियां” पढ़ना पड़ेगा। प्रारम्भिक परीक्षा में हुआ दूसरा बड़ा बदलाव आपको इकाई 1 में ही देखने को मिल जाएगा जहां मध्य प्रदेश के स्थान पर “भारत का इतिहास” शामिल किया गया है इन सब के अतिरिक्त प्री में सारे टॉपिक पिछले सिलेबस के अनुसार ही है बस उनकी इकाई व अंक में थोड़े बहुत परिवर्तन किए गए हैं।

MPPSC 2024 VACANCY
MPPSC 2024 VACANCY

 

MPPSC 2024 Mains के बारे में

MPPSC Syllabus 2024 : राज्यसेवा मुख्य परीक्षा में सबसे बड़ा परिवर्तन उत्तरों की शब्द सीमा और उनमें मिलने वाले प्राप्तांको में किया गया है पहले जिन अति लघु उत्तरीय प्रश्नों पर 3 अंक दिए जाते थे अब मात्र 2 मिलेंगे वहीं लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर पर 5 की जगह 7 अंक व दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तर पर 11 अंक के स्थान पर 10 अंक मिलेंगे।

प्रश्न प्रारूप प्रश्नों की संख्या अंक (प्रति प्रश्न) शब्द संख्या पूर्णांक
अति लघुत्तरीय  15 02 20 30
लघुत्तरीय  10 07 60 70
दीर्घ उत्तरीय  05 10 200 50
योग  30 प्रश्न 150 अंक

MPPSC Syllabus 2024 Download

MPPSC Syllabus 2024 के अनुसार अब मुख्य परीक्षा 1500 अंक की होगी तथा साक्षात्कार के अंक भी बढ़ाकर 185 कर दिए गए हैं। इस प्रकार को 1685 अंक की परीक्षा ली जाएगी। मुख्य परीक्षा का पहला पेपर पुराने सिलेबस के समान ही है वहीं दूसरे पेपर में आपको काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है आयोग ने दूसरे पेपर के पार्ट “B” में समाजशास्त्र (150 अंक) जोड़ दिया है।

MPPSC Syllabus 2024
MPPSC Mains Syllabus 2024

 

MPPSC Syllabus Change : जबकि तीसरे पेपर में साइंस एंड टेक को 150 अंक के लिए पार्ट B में सीमित कर पार्ट A में अर्थशास्त्र को शामिल किया गया है।चौथे पेपर में पहले मात्र एथिक्स पढ़ना पड़ता था पर अब इसके भी दो पार्ट कर दिए गए हैं पार्ट A में दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन व केस स्टडी संबंधित प्रश्न और पार्ट B में मैनेजमेंट के प्रश्न हल करने होंगे। हिंदी (पांचवा पेपर) में ज्यादा परिवर्तन नहीं है बस अलंकार के स्थान पर रस व छंद पढ़ना होगा वही बात करें छठवे पेपर की तो निबंध और प्रारूप लेखन में 100 अंक मिलेंगे इसके लिए आपको 2.5 घंटे का समय दिया जाएगा।

Leave a Comment