TUV लिस्टिंग में हुआ खुलासा, इतने सारे फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगा Nothing Phone 2a

Nothing Phone 2a launch update : स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी नथिंग ने बहुत कम समय में इंडस्ट्री में अपनी अच्छी इमेज बना ली है। पर नथिंग डिवाइस की कीमत कही न कही इनमे मिलने वाले फीचर्स की तुलना में थोड़ा ज्यादा होती है। ग्राहकों की इसी समस्या का हल अब कंपनी ने ढूंढ लिया है। हाल ही में इस फोन के TUV certification के दौरान यह जानकारी सामने आई कि ब्रांड 27 फरवरी को मिड रेंज सेगमेंट में अपना यह डिवाइस लॉन्च कर सकता है।

Nothing Phone 2a Features

TUV लिस्टिंग से इस डिवाइस के बारे मे अभी थोड़ी ही जानकारी मिल पाई है। यह फोन सर्टिफिकेशन वेबसाईट पर A142 Model name के रूप में स्पॉट किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक upcoming nothing phone 2a Latest Android 14 पर बेस्ड होने वाला है, जो नथिंग os 2.5 के साथ काम करेगा। इसमे मिलने वाली बड़ी बैटरी व शानदार कैमरा फोन की मुख्य हाइलाइट होने वाले है। इसके बैक साइड में यूजर्स को ट्रैन्स्पैरन्ट ब्लैक पैनल LED लाइट के साथ ऑफर किया जा सकता है।

Vivo X Fold 3 series की डिटेल्स हुई लीक, मार्च में लॉन्च होंगे ये दमदार फोन

Vivo X Fold 3 series की डिटेल्स हुई लीक, मार्च में लॉन्च होंगे ये दमदार फोन

Nothing Phone 2a Specifications

कम कीमत के साथ ग्लोबल मार्केट मे उतरने को तैयार यह स्मार्टफोन अपने साथ भर भर के स्पेसिफिकेशन्स लाने वाला है, जिनके बारे मे हम आगे जानेंगे। 91mobile की खबर के अनुसार यह फोन 8GB + 128GB और 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ बाजार में पेश किया जा सकता है। IP54 water ressistant के साथ यह फोन मीडियाटेक डाईमेनसीटी का हेवी प्रोसेसर लेकर आएगा, जो आपके दैनिक जीवन के काम से लेकर गेमिंग तक आसानी से हैन्डल करने में सक्षम होने वाला है।

Nothing Phone 2a Specifications
Nothing Phone 2a Specifications

Nothing Phone 2a Display

Nothing अपने इस फोन में 6.7 इंच के अमोलेड डिस्प्ले का उपयोग कर सकता है, जो 120 hz की रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इस अमोलेड  स्क्रीन की अधिकतम ब्राइटनेस 500 निट्स होने वाली है, जिससे आप किसी भी कंडीशन में फोन का उपयोग कर पाएंगे। साथ ही फोन मे 1080*2412 रेसोल्यूशन भी प्रोवाइड करी जाने वाली है।

Nothing Phone 2a Processor

किसी भी फोन का प्रोसेसर उसका सबसे अहम हिस्सा होता है, जिसकी परफॉरमेंस को देखकर ही ग्राहक फोन को पसंद करते है। कंपनी इस डिवाइस मे MediaTek Dimensity 7200 Processor का उपयोग करने वाली है। 2.8 GHz CPU पर ऑपरेट होने वाली इस चिप का अंतुतु स्कोर 7  लाख से भी अधिक आता है, जिससे यह मालूम पड़ता है कि फोन परफ़ॉर्मेंस के मामले में टॉप ऑफ द लाइन होने वाला है।

Nothing Phone 2a Battery

नथिंग फोन 2a 4290 mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है, जो अधिकतम 45W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। हालांकि कंपनी ने इस डिवाइस की बैटरी मे थोड़ी कटौती की है, पर फास्ट चार्जिंग सुविधा की मदद से उसे अन्डर कवर कर दिया गया है। अच्छी बात यह है कि इस स्मार्टफोन मे 5W की रिवर्स चार्जिंग मिलने की बात कही जा रही है।

Nothing Phone 2a Design
Nothing Phone 2a Design

Nothing Phone 2a Camera

बेहतर फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इस फोन के बैक साइड मे 50MP + 50MP का ड्यूल OIS कैमरा सेटप दिया है, जो सैमसंग के द्वरा बनाए गए हैं। यह फोन 30fps पर ultra hd video recornding करने में सक्षम होगा। वहीं इसके फ्रन्ट में भी 16MP का एक शानदार सेल्फ़ी सेंसर दिए जाने की उम्मीद है।

Nothing Phone 2a Specs Table

CATEGORY SPECIFICATION (RUMORED)
GENERAL
Sim Type Dual Sim, GSM+GSM
Dual Sim Yes
Sim Size Nano+Nano SIM
Device Type Smartphone
Release Date January 27, 2024 (Expected)
DESIGN
Dimensions 162.1 x 76.4 x 8.6 mm (6.38 x 3.01 x 0.34 in)
DISPLAY
Type Color AMOLED Screen (1B Colors)
Touch Yes, 240 Hz Touch Sampling Rate
Size 6.7 inches, 1080 x 2412 pixels, 120 Hz
Aspect Ratio 20:9
PPI ~ 394 PPI
Screen to Body Ratio ~ 87.2%
Features 1,000,000:1 Contrast Ratio, 500 nits Brightness, 1000 nits HBM, 1200 nits Peak Brightness
Notch Yes, Punch Hole
MEMORY
RAM 8 GB / 16 GB
Storage 128 GB / 25 6GB
Storage Type UFS 2.2
Card Slot No
CONNECTIVITY
GPRS Yes
EDGE Yes
3G Yes
4G Yes
5G Yes
5G Bands n1/n2/n3/n5/n7/n8/n12/n20/n25/n28/n30/n38/n40/n41/n66/n71/n75/n77/n78
VoLTE Yes, Dual Stand-By
Wifi Yes, with wifi-hotspot
Wifi Version Wi-Fi 6, 802.11 a/b/g/n/ac/ax (2.4 GHz
Bluetooth Yes, v5.3, A2DP, LE, aptX, aptX HD, LDAC, AAC
USB Yes, USB-C v2.0
USB Features USB Tethering, USB on-the-go, USB Charging, USB Storage
EXTRA
GPS Yes, with dual-band A-GPS, GLONASS, Galileo, Beidou, NavIC
Fingerprint Sensor Yes, In Display
Face Unlock Yes
Sensors Accelerometer, Electronic Compass, Gyroscope, Front and Rear Ambient Light Sensor, Proximity Sensor, Sensor Core
3.5mm Headphone Jack No
NFC Yes
Water Resistance Yes
IP Rating IP54
Dust Resistant Yes
Extra Features Glyph Interface, Dual stereo speakers
CAMERA
Rear Camera 50 MP 24mm, 1/1.56″, 1.0µm, PDAF, OIS f/1.9 (Wide Angle)
50 MP f/2.2 (Ultra Wide) with autofocus
Features Night Mode, Portrait Mode, Motion Photo, Super Res Zoom, Lenticular (Filter), AI Scene Detection, Expert Mode, Panorama, Night Mode, Document Mode
Video Recording 4K @ 30 fps UHD, 1080p @ 30 fps FHD
Flash Yes, LED
Front Camera Punch Hole 16 MP f/2.45 (Wide Angle) with Screen Flash
Front Video Recording 1080p @ 30 fps FHD
TECHNICAL
OS Android v14
Custom UI Nothing OS 2.5
Chipset Mediatek Dimensity 7200
CPU 2.8 GHz, Octa Core Processor
Core Details 2.8GHz×2+2.0GHz×6
GPU Mali G610
Java No
Browser Yes, supports HTML5
MULTIMEDIA
Email Yes
Music MP3, AAC, AAC+, WMA, AMR-NB, AMR-WB, WAV, FLAC, APE, OGG, MID, M4A, IMY, AC3, EAC3, EAC3-JOC, AC4
Video MKV, MOV, MP4, H.265 (HEVC), AVI, WMV, TS, 3GP, FLV, WEBM
FM Radio No
Document Reader Yes
BATTERY
Type Non-Removable Battery
Size 4290 mAh, Li-Po Battery
Fast Charging Yes, 45W Fast Charging
Reverse Charging Yes, 5W

 

Xiaomi लेकर आ रहा है, DSLR कैमरा फोन जिसमे मिलेगी 120W की सुपरफास्ट चार्जिंग

Xiaomi लेकर आ रहा है, DSLR कैमरा फोन जिसमे मिलेगी 120W की सुपरफास्ट चार्जिंग

Nothing Phone 2a Price

नथिंग फ्लैग्शिप फीचर्स के साथ इस डिवाइस को मिड रेंज सीरीज में पेश करने की योजना बना रहा है, जिस कारण लॉन्च से पहले ही फोन के बारे मे काफी चर्चाएं होना शुरू हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार इस फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपए तथा टॉप वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपए होने वाली है। इस स्मार्टफोन में मिलने वाले फीचर्स की तुलना में इनकी कीमत को देखा जाए तो ये डील आपके लिए बेहतर हो सकती है।

हमारे Whatsapp | Telegram ग्रुप से जुड़ें। 

Leave a Comment