1.65 करोड़ रुपए की कीमत के साथ लॉन्च हुई जर्मन कार Porsche Macan Turbo EV

Porsche Macan Turbo EV Launched : भारत में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती मांग को देखते हुए स्पोर्ट्स व SUV कार बनाने वाली जर्मन कंपनी पोर्श ने अपनी  Macan turbo EV लॉन्च कर दिया है। यह प्रीमियम कार दो मॉडल में आती है macan 4 व macan turbo ev पर भारत में इसका टर्बो मॉडल ही देखने को मिलेगा।

630 bhp की पावर और 1130 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने वाली इस सुपर फास्ट एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 1.65 करोड रुपए है जिसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है कंपनी इस प्रीमियम कार की डिलीवरी अगले 6 महीने में शुरू कर देगी।

Porsche Macan Turbo EV Interior
Porsche Macan Turbo EV Interior

Porsche Macan Turbo EV looks & Design : लुक्स और डिजाइन की बात करी जाए तो यह एसयूवी पोर्श की अन्य कारों की तरह स्पोर्टी और लग्जरी फ़ील कराती है। इसका एक्सटीरियर काफी हद तक टायकन से प्रेरित लगता है वही इंटीरियर कैनन से प्रभावित है। कंपनी ने इस कार को Premium Platform Electric आर्किटेक्चर पर बनाया है जो पोर्श और ऑडी का मिला हुआ रूप लगता है।

Hyundai की ये 3 अपकमिंग कार लॉन्च होते ही भारतीय ऑटो बाजार मे मचाएगी तबाही

Hyundai की ये 3 अपकमिंग कार लॉन्च होते ही भारतीय ऑटो बाजार मे मचाएगी तबाही

इस कार को लग्जरी बनाने में केबिन का बहुत बड़ा योगदान है जिसमें Day time running lightes जैसे फीचर इंस्टॉल किए गए हैं। इसके अलावा इंटीरियर में हमें 12.6 इंच का कर्व इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.9 इंच का इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले और पैसेंजर सीट पर एक अन्य 10.9 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले मिल जाता है जो ओवरऑल एक्सपीरियंस काफी बेहतर बना देते हैं।

नए अवतार में आई Bullet 350, इन फीचर्स से है लैस

Porsche Macan Turbo EV Powertrain : Porsche macan में लगाई गई इलेक्ट्रिक मोटर 402 bhp की मैसिव पावर और 650 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करती है, जिसकी मदद से यह कार मात्र 5.2 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। कंपनी के अनुसार इसमें 220 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलने वाली है।

Porsche Macan Turbo EV
Porsche Macan Turbo EV India

इस सुपरफास्ट एसयूवी में 95 kWh का बड़ा बैट्री पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में 613 किलोमीटर तक की रेंज देता है वही बात करें इसकी चार्जिंग की तो यह कार 270 किलो वाट के डीसी चार्जर की मदद से मात्र 21 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है।

इसके अलावा Porsche macan turbo overboosted mode में अधिकतम 630 bhp की पावर व 1130 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है, जिसकी मदद से महज 3.3 सेकंड में यह एसयूवी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। ओवर बूस्टेड मोड पर ड्राइव करने पर यह व्हीकल सिंगल चार्ज में अधिकतम 591 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। अधिक जानकारी के लिए पॉर्श इंडिया की आधिकारिक साइट पर विज़िट करें।

हमारे Whatsapp | Telegram ग्रुप से जुड़ें। 

Leave a Comment