Redmi note 13 pro+ 5G mobile launched : चीन की फोन निर्माता कंपनी रेडमी ने आज भारत में अपनी मोस्ट सक्सेसफुल note 13 series को लॉन्च किया। रेडमी को देश में कम पैसे में अच्छे फीचर्स और फोन की ड्युरेबिलिटी के लिए जाना जाता है रेडमी नोट 13 सीरीज में तीन फोन लॉन्च हुए जिनका नाम Redmi note 13 5G, Redmi note 13 Pro 5G और Redmi note 13 Pro+ 5G है।
Redmi note 13 Pro+ 5G Features
रेडमी भारती मोबाइल बाजार में आई पहली शुरुआती चीनी कंपनी में से एक है काफी लंबे समय से भारतीय बाजार में मौजूद रहने और अच्छी सर्विसेज देने के कारण भारतीय उपभोक्ता की पहली पसंद बन गई है। Redmi note 13 series में इस बार यूजर्स को काफी अच्छी बैटरी और दमदार प्रोसेसर मिलने वाले हैं जो इन मोबाइल की में हाइलाइट्स भी होंगे।
Redmi note 13 Pro+ 5G रेडमी नोट सीरीज का पहला 3D curved 1.5K crystel amoled phone होने वाला है फोन में अब तक का सबसे बड़ा 200 मेगापिक्सल का ब्लॉकबस्टर कैमरा भी मिलने वाला है जो फोटो की क्वालिटी को काफी हद तक बढ़ा देगा। इसके अलावा बात करें तो यह मोबाईल 120 वाट का हाइपर चार्जर, ड्यूल साइड ग्लास प्रोटेक्शन और ip68 की वाटर रेसिस्टेंट कैपेबिलिटी साथ लेकर आता है।

Processor
इस सुपर डिवाइस की परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावरफुल प्रोसेसर mediatek 7200 ultra 5G का सपोर्ट मिलता है यह सेकंड जेनरेशन का 5G प्रोसेसर है जो पावर एफिशिएंट होने के साथ-साथ हाइपरइंजन के नाम से भी जाना जाता है। मीडियाटेक 7200 अल्ट्रा 5G में यूजर्स को AI Camera technology भी मिलती है जिससे day-night कंडीशंस में फोटो क्वालिटी काफी हद तक एनहांस हो जाती है साथ ही प्रोसेसर का Antutu score भी 7 लाख से अधिक है इससे मोबाइल में अच्छी खासी गेमिंग का लाभ भी ले पाएंगे।
Battery
इस मोबाइल में 120 वाट के हाइपर चार्ज के साथ 5000 mAh की बड़ी बैटरी मिलने वाली है अगर आप हैवी फोन यूजर है जो अक्सर मोबाइल में अपना समय बताते हैं तो यह फोन आपके लिए ग्रेट चॉइस हो सकता है कंपनी दावा करती है कि 120 वॉट के हाइपर चार्जर की मदद से मात्र 19 मिनट में मोबाइल को फुल चार्ज किया जा सकता है।
Camera
इस फोन में 200 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है कंपनी इस बात का भी दावा कर रही है कि इस फोन की तरह आपने कभी 200 मेगापिक्सल के कैमरे का अनुभव नहीं किया होगा। यह कैमरा अपनी बेहतर प्रोसेसर और लेंस की मदद से exel clarity, HDR और low light conditions में भी शानदार प्रदर्शन करता है।

Display and safety
Redmi note 13 Pro+ 5G अपनी सीरीज का पहला curved display फोन होने वाला है। मोबाइल में 1.5k रेजोल्यूशन वाला 3d कर्व्ड क्रिस्टल अमोलेड डिस्पले लगाया गया है जिससे फोन के फोन में कंटेंट देखना बेहद अनुभव भरा होता है डिवाइस में दोनों तरफ ग्लास के प्रोटेक्शन भी दी गई है इससे फोन की ड्युरेबिलिटी और बढ़ जाती है। कंपनी ने पानी से बचाने के लिए इस फोन में ip68 की रेटिंग भी दी है जिससे बारिश में भी जाने पर आपका फोन खराब नहीं होगा।
Redmi note 13 Pro+ 5G Price in India
तीन कलर ऑप्शन के साथ रेडमी की तरफ से आने वाले इस पावरफुल डिवाइस के कई वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्च किए गए हैं जिनकी सेल 10 जनवरी से शुरू होगी। इसके टॉप वरिएन्ट की कीमत 31,999 रुपए रखी गई है।
Important links
- Redmi (official site)
- News Crowd
- Telegram