Royal Enfield shotgun 650 Launched
वैश्विक बाजार में अपनी परफॉर्मेंस के लिए मशहूर देसी बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने 650 सीसी सेगमेंट में एक और नई गाड़ी लांच कर दी है। बॉबर लुक में दमदार इंजन के साथ बाजार में आई इस गाड़ी में कस्टमाइजेशन के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं जिसे आप अपने अनुसार सेट कर पाएंगे। इस वाहन की कीमत और प्रदर्शन को देखते हुए यह फैंस को काफी पसंद आई है जिसके कारण लंबे समय से इस पावरफुल बाइक का इंतजार किया जा रहा था। शॉटगन 650 की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 3,59,000 रुपए रखी गई है।
Royal Enfield Shotgun 650 Features
पावरफुल इंजन के साथ इस गाड़ी में अच्छे फीचर्स भी इंस्टॉल किए गए हैं जैसे इसमें Digital analogue cluster ट्रिपल नेविगेशन के साथ आता है शॉटगन 650 में हमें बकेट सीट, एलईडी हेडलैंप्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, फ्लैट हैंड बार, फुट पेज आदि ऑप्शन मिल जाते हैं इन सबके अलावा USD फ्रंट सस्पेंशन, एडजेस्टेबल लीवर व ट्यूबलेस एलॉय व्हील्स राइड को शानदार बनाने का काम करते हैं।
Royal Enfield Shotgun 650 Specification
काफी हद तक Meteor 650 से इंस्पायर्ड और बोल्ड लुक में आने वाली इस मशीन में 648 सीसी का इंजन लगाया गया है इतने बड़े इंजन के साथ कंपनी शॉटगन 650 में 22 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज का दावा कर रही है। यह गाड़ी चार कलर ऑप्शन के साथ तीन वेरिएंट्स में लॉन्च की गई है जो कुछ इस प्रकार है shotgun 650 custom shed, shotgun 650 custom Pro व shotgun 650 custom special।
Ola और Ather की छुट्टी करने बाजार में आया Bajaj chetak electric scooter.. Read more
Royal Enfield S650 Engine
इस दमदार गाड़ी में 648 सीसी का पैरेलल ट्विन फोर स्ट्रोक इंजन लगाया गया है जो एयर कूल टेक्नोलॉजी पर आधारित है 6 speed gearbox पर काम करने वाला है। इसका इंजन 7250 आरपीएम पर अपनी मैक्सिमम पावर 34.6 किलोवाट तक जनरेट करता है वही मैक्सिमम टॉर्क की बात मैक्सिमम टॉर्क 5650 आरपीएम पर 52.3 मीटर तक जनरेट हो जाता है इस पावरफुल इंजन को पावर प्रोड्यूस करने के लिए गाड़ी में 13.8 लीटर का फ्यूल टैंक जोड़ा गया है जिसे एक बार फुल करने के बाद आप 300 किलोमीटर तक की राइट आराम से कर पाएंगे।
Royal Enfield Shotgun 650 Looks & Design
दमदार रोड प्रजेन्स वाली इस मशीन का लुक काफी शानदार है इसे सिंगल सीट बॉबर स्टाइल में की तरह पेश किया गया है। इसमें रिमूवल पिलर राइडर सीट व कैरियर का ऑप्शन भी मिल जाता है इसलिए लंबी राइड करने वाले लोगों को यह गाड़ी काफी पसंद आ रही है। Meteor से तुलना करें तो इसका फ्रंट डाउन करके बैक साइड को ऊंचा कर दिया गया है जो आपकी कमर को काफी आराम देगा पर हां कुछ राइडर्स को इसकी सीट ऊंची लग सकती है।
Royal Enfield Shotgun 650 Brakes & Suspensions
140 mm ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ यह गाड़ी 1465 mm का व्हीलबेस ऑफर करती है इसके फ्रंट में हमें 320 mm की डिस्क के साथ ट्विन पिस्टन कैलीपर और शोवा के 120mm travel suspension मिल जाते हैं जबकि पिछली ओर 300 mm डिस्क के साथ ट्विन पिस्टन कैलीपर और 90 mm ट्रबल के सस्पेंशन लगाए गए हैं जो इस भारी भरकम गाड़ी में आपको आरामदायक राइड प्रोवाइड करते हैं गाड़ी के दोनों ट्यूबलेस पहियों में हमें Dual channel ABS (ऑटो लॉकिंग सिस्टम) मिल जाता है।
Kawasaki Ninja zx6r India में लॉन्च होते ही बनी, राइडर्स की पहली पसंद.. Read more
Royal Enfield Shotgun 650 Price in India
इस गाड़ी के बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 3.59 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए एक्स शोरूम की कीमत 3.73 लाख रुपए तक होगी, यह तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में पेश की गई है। एंट्री लेबल Shotgun 650 Sheet metal grey colour वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 3,59,430 रुपए , Plasma Blue और Drill Green colour varients की एक्स शोरूम कीमत 3,70,138 रुपए तथा Stencil White varient की एक्स शोरूम कीमत 3.73 लाख रुपए रखी गई है। अगर आप इस बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इसकी बुकिंग 15 जनवरी से शुरू हो गई है। अधिक जानकारी के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
Royal Enfield Shotgun 650 Review
लॉन्च होते ही राइडर्स के आकर्षण का केंद्र बनी यह बाइक काफी चर्चा में है 650 सीसी सेगमेंट में यह कॉन्टिनेंटल जीटी, इंटरसेप्टर व मेटयोर के बाद रॉयल एनफील्ड की चौथी बाइक है पर कंपनी ने इस बजट कीमत में लॉन्च किया गया है जो मुख्य रूप से जावा को टक्कर देगी। गाड़ी को चलाने पर इसका kerb weight थोड़ा ज्यादा लगता है वहीं दूसरी ओर इसमें मिलने वाला कस्टमाइजेशन और शानदार टॉर्क सारी कमियों को दूर करते दिखाई पड़ते हैं।