RPSC ने प्रोग्रामर के लिए 216 पदों पर निकाली भर्ती, ग्रेजुएटेड छात्रों के लिए सुनहरा मौका

RPSC Programmer Recruitment 2024

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने युवाओं के लिए एक और भर्ती सूचना जारी कर दी है जिसके अंतर्गत सरकारी प्रोग्रामर के 216 पदों पर भर्ती की जानी है। इच्छुक इस परीक्षा मे शामिल होने के लिए 01 मार्च तक आवेदन कर पाएंगे, जहां न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन रखी गई है। इस आर्टिकल में दी गई पूरी जानकारी पढ़ने के बाद आवेदक NEWS CROWD या RPSC Official site के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।

RPSC Programmer Vacancy 2024 Dates 

आवेदन आरंभ 01 फरवरी 2024
आवेदन समाप्त 01 मार्च 2024
आवेदन शुल्क अंतिम जमा तिथि 01 मार्च 2024
प्रवेश पत्र परीक्षा से पहले
परीक्षा शेड्यूल के अनुसार

झारखंड पैरामेडिकल विभाग में 2400 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, 12 वी पास छात्रों को मिलेगा मौका

झारखंड पैरामेडिकल विभाग में 2400 पदों पर निकली बम्पर भर्ती, 12 वी पास छात्रों को मिलेगा मौका

RPSC Programmer Vacancy 2024 Application fee

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा RPSC Programmer Exam 2024 में शामिल होने के लिए कुछ आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है, जो सभी वर्गों के लिए अलग-अलग है।

  • सामान्य वर्ग और अन्य प्रदेश के उम्मीदवारों को आवेदन हेतु 600 रुपए का शुल्क देना होगा।
  • जबकि अन्य पिछड़ा वर्ग और बैक्वर्ड क्लास के आवेदक के फॉर्म 400 रुपए में भरे जाएंगे।
  • ST/SC वर्ग में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए भी 400 रुपए का शुल्क रखा गया है।
  • ध्यान रखें आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर सुधार हेतु 500 रुपए का भुगतान अलग से करना होगा।
  • आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग किसी भी माध्यम से किया जा सकेगा।

RPSC Programmer Recruitment 2024 Eligibility Criteria

RPSC Programmer Recruitment 2024
RPSC Programmer Recruitment 2024

RPSC Programmer Recruitment 2024 Age Limit –

  • न्यूनतम आयु सीमा – 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा – 40 वर्ष
  • इस परीक्षा में RPSC द्वारा जारी निर्देश अनुसार कुछ विशेष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान रहेगा, जिसे आप नोटिफिकेशन में जाकर चेक कर सकते है।

RPSC Programmer Recruitment 2024 Educational Qualification –

राजस्थान प्रोग्रामर परीक्षा 2024 मे शामिल होने के लिए कोई भी उम्मीदवार जो BE / B.Tech / M.SC / M.Tech अथवा CS / Electronics and Communication अथवा MCA या MBA-IT की डिग्री रखता हो वह आवेदन कर सकता है। साथ ही सभी उम्मीदवारों को राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए आप USEFUL LINK सेक्शन मे जाकर नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

NDA पुणे मे निकली भर्ती, 10वी पास को मौका, निशुल्क आवेदन करे

NDA पुणे मे निकली भर्ती, 10वी पास को मौका, निशुल्क आवेदन करे

RPSC Programmer Vacancy 2024 Post Details

Category Vacancy
Gen 76
EWS 21
SC 40
ST 36
OBC 33
MBC 10
Total 216

 

Useful Links Related to RPSC Programmer 2024

 ऑनलाइन आवेदन Apply
नोटिफिकेशन डाउनलोड Notification
हमारे ग्रुप से जुड़ें Whatsapp | Telegram
आधिकारिक वेबसाईट RPSC
सिलेबस डाउनलोड Syllabus

 

How to Apply for RPSC Programmer 2024

  • कोई भी आवेदक जो RPSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन मे दी गई न्यूनतम योग्यताओं को पूरा करता ही वह 01 फरवरी 2024 से 01 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकता है।
  • आवेदन करने से पहले आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को एक बार पूरा पढ़ लें।
  • अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को समय के साथ अपडेट रखें।
  • Application form सबमिट करने से पहले सारी जानकारी चेक कर लें।
  • आवेदन के पश्चात प्राप्त प्रिन्ट को सम्हालकर रखें।

Leave a Comment