RRB ने किया एलान रेलवे टेकनीशियन के 9000 पदों पर होगी भर्ती, 9 मार्च से शुरू होंगे आवेदन

RRB Technician 2024 Recruitment : रेलवे में सरकारी नौकरी का अवसर तलाश रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। कल 31 जनवरी को रेलवे विभाग ने एक नोटिस जारी करते हुए यह एलान किया कि जल्द ही टेकनीशियन के 9000 पदों पर भर्ती की जानी है, जिसकी आधिकारिक नोटिफिकेशन फरवरी माह में सार्वजनिक कर दी जाएगी। इसके लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसका आवेदन शुल्क सभी वर्गों के लिए अलग-अलग होने वाला है।

RRB Technician 2024 Recruitment Timeline

आवेदन आरंभ9 मार्च 2024
आवेदन समाप्त8 अप्रैल 2024
आवेदन शुल्क अंतिम जमा तिथि8 अप्रैल 2024
प्रवेश पत्रपरीक्षा से पहले
परीक्षाअक्टूबर से दिसंबर 2024

NDA पुणे मे निकली भर्ती, 10वी पास को मौका, निशुल्क आवेदन करे

RRB Technician 2024 Vacancy Application fee

रेलवे विभाग में इस सरकारी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए सभी उम्मीदवारों के लिए कुछ शुल्क निर्धारित किया है, जो इस प्रकार है-

  • General / OBC / EWS वर्ग से आने वाले सभी पुरुष उम्मीदवारों को 500 रुपए का भुगतान करना होगा।
  • वहीं ST / SC / PH वर्ग के उम्मीदवार मात्र 250 रुपए में आवेदन कर पाएंगे।
  • सभी वर्गों की महिला आवेदकों के फॉर्म निशुल्क भरे जाएंगे।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व नेटबैंकिंग के माध्यम से किया जा सकेगा।

RRB Technician 2024 Recruitment Details

Post NameInitial PayAgeVacancies
Technician Grade I single29,200 Rs18-36 yrs1100
Technician Grade III19,900 Rs18-33 yrs7900
RRB Aspirants
RRB

How to Apply for RRB Technician 2024

  • कोई भी आवेदक जो RRB द्वारा जारी नोटिफिकेशन मे दी गई न्यूनतम योग्यताओं को पूरा करता हो वह आवेदन कर सकता है।
  • आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन को एक बार पूरा पढ़ लें।
  • अपने सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को समय के साथ अपडेट रखें।
  • Application form सबमिट करने से पहले सारी जानकारी चेक कर लें।
  • आवेदन के पश्चात प्राप्त प्रिन्ट को सम्हालकर रखें।

झारखंड प्रशासनिक सेवा में निकली 342 पदों पर भर्ती, ग्रेजुएट विद्यार्थी 1 फरवरी से कर पाएंगे आवेदन

ऑनलाइन आवेदनApply (march)
नोटिफिकेशन डाउनलोडNotification
हमारे चैनल से जुड़ेंWhatsapp | Telegram
आधिकारिक वेबसाईटIndian Railway

Leave a Comment