EV मार्केट पर कब्जा करने लॉन्च हुई Tata Punch EV

Tata Punch EV Launch

भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा ने अपनी most awaited Punch ev को मार्केट में उतार दिया है यह मल्टी हाइफनेटेड कार सभी फील्ड में अपनी कीमत से बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम है फिर चाहे वो इसके फीचर्स स्पेसिफिकेशंस हो या इसकी रेंज।

टाटा की इस इलेक्ट्रिक व्हीकल का टकराव अपने ही ब्रांड की अल्ट्रोज और नेक्सोन से होने वाला है क्योंकि भारत में इस सेगमेंट में अभी कोई भी ऐसा बड़ा ब्रांड नहीं है जो टाटा को टक्कर दे सके, इसका निश्चित तौर पर टाटा मोटर्स को लाभ मिलने वाला है। साधारण फीचर्स के साथ Smart electric varient में यह कार 10,98,999 रुपए की एक्स शोरूम प्राइस पर उपलब्ध है जिसे आप मात्र 16101 रुपए प्रतिमाह की आसान किस्तों में घर ले जा पाएंगे।

Tata Punch EV Features

प्रीमियम फीचर्स के साथ लांच हुई टाटा की Brand new Punch.ev हर मामले में आगे है इसमें मिलने वाला 26.03 सेंटीमीटर का डिजिटल क्लस्टर टाटा नेक्सन की याद दिलाता है कंपनी ने Punch.ev में एलइडी फोग लैंप, ऑटो एलईडी प्रोजेक्टर्स, इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले, वॉइस असिस्टेंट, वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग के साथ सिक्स साउंड स्पीकर सिस्टम जैसे सारे फीचर्स भर भर के दे दिए हैं जो इसे साधारण व्यक्ति के लिए आदर्श कार बनता है। Tata Punch EV के Entry level smart electric varient में भी एलइडी हेडलैंप, एयर प्यूरीफायर, 6 airbags, फिजिटल कंट्रोल पैनल जैसी सुविधाएं मिल जाती है।

Royal Enfield Shotgun 650 आपकी हर जरूरतों को पूरी करेगी यह बाइक

Tata Punch EV Specifications

कुल 20 वेरिएंट्स में लांच हुई टाटा की इस शानदार कार ने हर किसी को अपना दीवाना बना लिया है इसमें 90 डिग्री ओपन डोर, मल्टी ड्राइव मोड, ज्वेल नॉब, डिस्क ब्रेक जैसे प्रीमियम फीचर्स हमें काफी कम कीमत में ऑफर कर जा रहे हैं।

Tata Punch EV Interrior
Cabin

Tata Punch Battery & Charging

टाटा पंच में हमें दो विकल्प मिल जाते हैं पहल 25 kWh की बैटरी जो 60 किलोवाट पावर व 114 न्यूटन मीटर के टॉर्क के साथ अधिकतम 315 किलोमीटर की रेंज देती है और दूसरा 35 kWh की बैटरी जो 90 किलोवाट के मैसिव पावर के साथ 190 nm का पीक टॉर्क व 421 किलोमीटर की लंबी रेंज उपलब्ध कराती है। वहीं tata punch.ev LR की चार्जिंग की बात करें तो 15A के साधारण चार्जर से चार्ज होने में लगभग 13.5 घंटे का समय लगता है जबकि डीसी चार्जर की मदद से मात्र 56 मिनट में यह 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है।

Tata Punch EV Looks & Design

टाटा ने अच्छे फीचर्स व स्पेसिफिकेशंस के साथ-साथ कार के लुक्स और डिजाइन में भी काफी काम किया है पहले की तुलना में रियर साइड से इसकी हाइट बढ़ा दी गई है इसमें मिलने वाले सीक्वेंशियल फ्रंट साइड इंडिकेटर और फ्रंट एलईडी हेडलैंप्स एक अच्छा आउटलुक देते हैं साथ ही टाटा के लोगों के नीचे हमें फ्रंट चार्जिंग लेड और 5 लीटर का फ्रंक बॉक्स मिल जाता है। पीछे की ओर शार्क फिन एन्टीना और एलइडी हेडलैंप काफी सुंदर लगते हैं।

टाटा पंच ev की टेस्ट ड्राइव करें

Tata Punch Safety features

इंडियन मार्केट में धमाल मचाने वाली इस देसी एसयूवी में सुरक्षा का अच्छा खासा इंतजाम किया गया है इसके चारों पहियों मे डिस्क ब्रेक, 6 एयरबैग, स्पीड अलर्ट, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो डोर लॉक, व रियर पार्किंग सेंसर आदि ऑफर किए गए हैं इसके साथ ही टाटा ने Punch.ev में इमोबिलाइजर सिस्टम भी दे दिया है जो उसे एक smart suv बनाता है।

Tata Punch EV Looks
Tata Punch EV Price

Tata Punch Dimensions

पुराने फ्रेम पर बनी Punch.ev की लंबाई 3827mm, चौड़ाई 1142mm व ऊंचाई 1615mm है जिसमें 2445mm का  व्हील बेस और 187mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिल जाता है अच्छी बात यह है कि इसमें 350+ लीटर का बूट स्पेस दिया गया है और पंच में आने वाले R17 Diamond Cut Alloys निश्चित तौर पर इसकी सुंदरता बढ़ाने का काम करते हैं।

Ola और Ather की छुट्टी करने बाजार में आया Bajaj Chetak Elctric scooter

Tata Punch EV Price in India

अच्छी रेंज और फीचर के साथ आने वाली इस देसी suv Punch EV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10,98,999 रुपए रखी गई है जो टॉप मॉडल के लिए 15,49,000 रुपए तक जाती है इसके टॉप वैरियंट को आप Tata Punch EV offer के माध्यम से मात्र 22,693 रुपए की मासिक किस्तों पर खरीद सकते हैं जिसमें आपको 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है।

Leave a Comment