1000 करोड़ रुपए की लागत से बनकर अमेरिका में तैयार हुआ विश्व का दूसरा सबसे बड़ा हिन्दू मंदिर 

162 एकड़ क्षेत्र में विस्तृत इस मंदिर में भारतीय पारंपरिक वास्तुकला अनुसार 108 खंभे व 3 गर्भगृह बनाए गए हैं। 

स्वामीनारायण को समर्पित इस भव्य मंदिर के द्वार पर भगवान श्री कृष्ण की विशाल प्रतिमा की स्थापना की गई है।  

यहां एक वृहद ब्रह्मा कुंड भी बनाया गया है जिसमें संपूर्ण विश्व की 300 शुद्धतम नदियों  का पानी एकत्रित किया गया है

स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर में भारतीय मूर्तियां, वाद्य यंत्रों व नृत्य रूपी नक्काशी के साथ प्राचीन हिंदू संस्कृति को दर्शाया गया है

अमेरिका के न्यू जर्सी क्षेत्र में बने इस मंदिर में 10000 हिन्दू  धार्मिक मूर्तियाँ लगाई गई है, जो आने वाले 1000 साल तक इसी रूप में शोभित होंगी। 

इस मंदिर का निर्माण भारतीय शिल्पकारों के मार्गदर्शन में 12500 अमेरिकी नागरिकों ने मिलकर किया है जिसका शिलान्यास 2015 में किया गया था

स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के बारे में समस्त जानकारी