फोन निर्माता कंपनी Apple ने एडवांस तकनीक के साथ अपना वर्चुअल हैंडसेट पेश कर दिया है।
बेहतर अनुभव के लिए 7 साल की मेहनत से तैयार हुए इस प्रोडक्ट में डबल 4K डिस्प्ले इंस्टॉल किया गया है।
एप्पल के इस इन्नोवेटिव हैंडसेट को आप आंखों के इशारे व अपने हाथों के माध्यम से कमांड दे पाएंगे।
प्राइवेसी के लिए इसमें रेटिना स्कैनर मिल जाता है, जो आपके VR को लॉक-अनलॉक करने का काम करेगा।
700 ग्राम वजनी इस VR का उपयोग करने के लिए आपको एक बड़ी बैटरी हमेशा साथ लेकर घूमना होगा।
VR के साथ-साथ या डिवाइस AR को भी सपोर्ट करने में सक्षम है, जो एक साधारण चश्मा की तरह कार्य करेगा।
किसी भी IOS डिवाइस से कनेक्ट करके इसमें आप एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उपयोग कर पाएंगे।
Whatsapp Channel
मल्टीटास्किंग के लिए एप्पल के VR में मल्टीपल स्क्रीन ऑप्शन मिल जैसे एडवांस फीचर मिल जाते हैं।
Whatsapp Channel
कंपनी ने इसे अमेरिका में 3499$ की कीमत में लॉन्च किया है जो भारत में लगभग ₹3 लाख हो जाती है।
Whatsapp Channel