Indian Bike Week में 8 दिसंबर को Aprilia ने अपनी नई स्पोर्ट बाइक RS 457 को लॉन्च किया।

RS 457 का डिजाइन इसकी सिबलिंग RS 660 और RS 1100 से लिया गया है।

गाड़ी में लिक्विड कूल्ड डबल सिलेंडर इंजन है, जो 47 bhp का पावर जेनरेट करता है।

457cc के बड़े इंजन के साथ आने वाली इस गाड़ी में 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियर मिलते है।

RS 457 में एक छोटी विंडस्क्रीन के साथ LED हैडलैंप और DRL भी साथ  आते है।

गाड़ी में यूजर्स को 17 इंच के टायर के साथ 3 राइडिंग और 3 ट्रेक्शन कंट्रोल मोड मिलेंगे।

यह बाइक bybre radial mount 4 के साथ dual channel ABS सिस्टम लेकर आती है।

Aprilia की यह गाड़ी 3 रंगों में आती है- Racing Stripes, Prismatic Dark, Opalescent Light।

15 दिसंबर से बुकिंग होने वाली इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 4.10 लाख रु रखी गई है।

इसके मार्केट में आने से कावासाकी निंजा 400 और यामाहा R3 को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।

Hyundai Creta का 2024 फेसलिफ्ट भारत में धूम मचा देगा।