बजाज ने इन दोनों बाइक को नए फीचर्स के साथ अपडेट करके भारतीय बाजार में एक बार फिर लॉन्च कर दिया है।
इनके टॉप वैरियंट में LCD डैशबोर्ड दिया गया है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी व कॉल नोटिफिकेशन के साथ आता है।
पल्सर की इन गाड़ियों में लगे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में गाड़ी की स्पीड माइलेज फ्यूल आदि देखने को मिल जाता है।
पल्सर N150 के रियर में सिंगल चैनल ABS तथा पल्सर N160 के रियर में डुएल चैनल ABS ब्रेकिंग इंस्टॉल की गई है।
150 cc के सिंगल सिलेंडर इंजन की मदद से N150, 14.5 bhp की मैक्सिमम पावर और 13.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है।
बजाज N160 में 165 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो 14.65 nm टॉर्क के साथ 16 bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है।
बजाज ने दोनों गाड़ियों में अच्छे खासे फीचर्स को ऐड करने के बाद इनकी कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी है।
Whatsapp Channel
N150 की एक्स शोरूम कीमत 1.18 लाख रु से 1.24 लाख रु तथा N160 की एक्स शोरूम कीमत 1.33 लाख रुपए तक रखी गई है।
Whatsapp Channel