भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज जल्द ही 400 cc सेगमेंट में बाइक लेकर आ रही है।
इस गाड़ी का नाम बजाज पल्सर NS 400 हो सकता है जिसकी कीमत 2.5 लाख रुपए से भी कम होने वाली है।
NS 400 में 370 cc का लिक्विड कूल्ड इंजन ऑफर किया जाएगा जो 40 bhp की पावर जेनरेट करेगा।
6 स्पीड गियर बॉक्स पर आधारित यह बाइक अपने साथ डिजिटल कंसोल, टेलीस्कोपिक फोर्क्स व ABS लेकर आएगी।
इस बार पल्सर अपनी अपकमिंग स्पोर्ट बाइक के डिजाइन में मेजर चेंज कर सकता है।
भारतीय बाजार में आने के बाद यह बाइक हार्ले डेविडसन 440 व हिमालय 411 को कड़ी टक्कर देगी।
बजाज इससे पहले 400 cc सेगमेंट में डोमिनार 400 लांच कर चुका है जो एक सफल गाड़ी रही।
Whatsapp Group
पर डोमिनार की तुलना में पल्सर NS 400 कम वजन वाली होगी जिसकी कीमत भी कम होने वाली है
Whatsapp Group
भारत में लॉन्च हुई पॉर्श की मकैन टर्बो ev, कीमत 1.65 करोड़ रुपए।
Porsche macan turbo ev