भारत सरकार ने गाड़ियों की सुरक्षा के लिए 22 अगस्त को अपना BNCAP लॉन्च किया था जिसकी टेस्टिंग अब शुरू होने जा रही है।
15 दिसंबर 2023 से शुरू हो रही इस क्रैश टेस्टिंग के पहले हफ्ते के लिए कार कम्पनियों ने 3 दर्जन मॉडलों का रजिस्ट्रेशन कराया है।
क्रैश टेस्ट के पहले बैच में महिंद्रा, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, हुंडई जैसी बड़ी कंपनियां भाग लेंगी।
हालांकि भारत में मौजूद अन्य विदेशी कंपनियों जैसे रेनॉल्ट, फॉक्सवैगन और स्कोडा ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नही कराया है।
BNCAP में कार के मॉडलों को भारतीय परिस्थितियों के अनुसार रेटिंग दी जाएगी जिसमे AOP, COP, SAT शामिल होंगे।
BNCAP का फूल फॉर्म Bharat New Car Assessment Program है। आप bncap की आधिकारिक साइट पर रेटिंग चेक कर सकते है
BNCAP द्वारा गाड़ी की टेस्टिंग करने से कंपनियों को लगभग 60% की बचत होगी जो की ग्लोबल लेवल पर 2.5 करोड रुपए है।
चंद्रयान-3 भारत का गर्व
Learn more