आज के समय मानव जीवन के अधिकतम कार्य मोबाइल फोन से जुड़े होते हैं, जिस कारण इनका उपयोग बढ़ गया है।
राह चलते प्रत्येक व्यक्ति के हाथों में मोबाइल दिखाई देता है, ऐसे में हमें कुछ विशेष चीजों पर ध्यान देना चाहिए।
अपने फोन को कभी भी पूरी रात चार्जिंग में न लगाएं, इससे डिवाइस की बैटरी परफॉर्मेस खराब होती है।
अपने फोन की बैटरी को स्वस्थ बनाए रखने के लिए न्यूनतम 20% से अधिकतम 80% तक चार्ज करना चाहिए।
डिवाइस चार्जिंग के लिए उसकी कंपनी के चार्जर का ही प्रयोग करें। लोकल चार्जर फोन में हीटिंग समस्या उत्पन्न कर सकता है।
चार्जिंग के समय फोन में हैवी टास्क गेमिंग और कैमरा के उपयोग से बैटरी गर्म होकर फटने का डर होता है।
चार्जिंग में लगे फोन को कहीं ढांके या दबाएं नही, क्योंकि उस समय फोन हीट प्रोड्यूस करता है।
iQoo 12 ने लॉन्च से पहले भारत में मचाई धूम, जाने फोन से जुड़ी सभी बड़ी जानकारी
iQoo 12
हमारे व्हाट्सप्प चैनल से जुड़ें।
Whatsapp Channel