हाल ही में गुजरात के धोर्डो गांव को संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन ने सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव का दर्जा दिया
धोर्डो नमक यह गांव गुजरात के कच्छ जिले में स्थित है जो अपनी सांस्कृतिक कला एवं इतिहास के लिए प्रसिद्ध है।
प्रतिवर्ष कच्छ के मैदान में इस गांव के द्वारा जीवन उत्सव का आयोजन किया जाता है इसे लोग रण उत्सव के नाम से भी जानते हैं।
जीवन उत्सव में 3 महीने तक जोड़ो गांव के निवासी अपनी सांस्कृतिक कला एवं इतिहास का प्रदर्शन करते हैं
जीवन उत्सव के दौरान वहां काफी भीड़ रहती है लोग ऊंट की सवारी से लेकर नाइट आउट तक का आनंद लेते हैं।
रण उत्सव में हमारी शिल्प एवं वास्तुकला को जानने के लिए विदेशी लोग भी बड़ी संख्या में शामिल होते हैं
PM नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने बतौर मुख्यमंत्री इस गांव को वैश्विक प्रतिभा देने का प्रयास किया था।
DIG मनोज शर्मा का बारहवीं में फेल होने से IPS बनने तक का सफर !!
Learn more