दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कुल 800 कंपनियां (50 विदेशी) में भाग लिया है।
इनमें से अधिकतर कंपनियों ने 2050 तक नेट शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य के साथ अपने वाहन पेश किया।
बड़ा मार्केट कैप रखने वाली होंडा ने इलेक्ट्रिक बाइक से पहले फ्लेक्स फ्यूल बाइक को अनवील किया है।
इसका नाम होंडा cb300f है जो 85% एथेनॉल व 15% गैस पेट्रोल के माध्यम से चलती है।
कंपनी ने इसमें 293 cc का इंजन लगाया है जो अधिकतम 24 bhp की पावर 24 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इथेनॉल का उपयोग करने से कार्बन उत्सर्जन में कमी आती है साथ ही वाहनों का माइलेज भी बढ़ता है।
डिजाइन के मामले में cb300 से इंस्पायर्ड इस व्हीकल में LED लाइट, TFT डिस्प्ले व ABS मिल जाते हैं।
Whatsapp Channel
भारत से पहले होंडा इस बाइक को ब्राजील में लॉन्च कर चुकी है जहां इसकी 70 लाख यूनिट बेची गई।
Telegram Channel
होंडा ने cb300f को भारत मोबिलिटी एक्सपो में शोकेस किया है हालांकि इसके लॉन्च में अभी समय लगेगा।
Honda CB 300f