लंबे समय के इंतजार के बाद अब हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी पहली  400cc की बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। 

यह मिडिल वेट स्ट्रीट बाइक Maverick 440, हीरो-हार्ले की साझेदारी में लॉन्च की गई  X440 का अपग्रेडेड वर्जन होने वाली है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी इसकी एक्स शोरूम कीमत 2-2.10 लाख रुपये होगी, जो भारत में सबसे सस्ती 400 cc बाइक होने वाली है। 

बेहतर परफ़ोर्मेंस के लिए कंपनी ने Maverick 440 में 440 cc का सिंगल सिलेंडर BS-6 इंजन का इस्तेमाल किया है। 

जो 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ 27 bhp की मैक्सिमम पावर व 38 NM का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। 

इस स्ट्रीट बाइक में स्मार्टफोन इन्टीग्रेशन, टर्न बाइ टर्न नेविगेशन, LED हेडलाइट और डिजिटल इन्स्ट्रमन्ट क्लस्टर जैसे फीचर्स भी मिलने वाले है। 

रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने उतरी इस बाइक की राइवल मौजूदा KTM duke 390 व होंडा CB350 होने वाली है। 

Hero Maverick में 1388 mm का व्हीलबेस ऑफर किया गया है, जिसमें 175 mm ग्राउन्ड क्लियरेन्स और 803 mm ऊंची सीट मिल जाती है।