Infinix ने बहुत कम दाम में 6GB(3+3) रैम और 64GB स्टोरेज वाला मोबाइल फोन लॉन्च कर दिया है।

Infinix smart 8 HD में यूजर्स को 6.6 इंच का बड़ा डिस्प्ले मैजिक रिंग फीचर के साथ मिलता है।

iPhone के dynamic island की तरह infinix ने भी smart 8 hd में मैजिक रिंग का फीचर दिया है।

फोन के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें UNISOC t606 का उपयोग किया गया है जो 12 nm पर बेस्ड है।

मात्र 5699रु में आने वाले इस फोन में अपने सेगमेंट के कई बड़े फीचर पहली बार दिए गए हैं।

डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बड़ी बैटरी और 10W का चार्जर मोबाइल बॉक्स के साथ आता है।

मोबाइल के साइड में फिंगरप्रिंट, type C चार्जर, 3.5 mm की ऑडियो जैक और ट्रिपल कार्ड स्लॉट भी मिलता है।

कनेक्टिविटी के मामले में डिवाइस में वाई-फाई 5G, dual 4G VoLTE और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलता है।

मोबाइल में 13 MP का AI ड्यूअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट में 8 MP का सेल्फी कैमरा आता है।

यह फोन एंड्रॉयड 13 पर आधारित है, जिसका Antutu score 230k+ से भी अधिक आता है।

इस फोन की शुरुआती कीमत 6299रु है पर बैंक ऑफर के साथ आप इसे मात्र 5699रु में खरीद सकते हैं

Redmi 13C : मात्र 10000 रुपए में पाएं दमदार 5G फोन