IQoo कंपनी ने भारत में अपने फ्लैगशिप फोन iQoo 12 को लॉन्च के लिए लिस्ट कर दिया है।

 शानदार फीचर्स के साथ आने वाला यह फोन आपको 12 दिसंबर से मार्केट में देखने को मिलेगा।

 IQoo 12 में लेटेस्ट snapdragon 8 Gen 3 का उपयोग किया गया है, जिसका antutu score 2M+ है।

6.7 इंच का QHD Amoled display के साथ इस फोन में 144 Hz की रिफ्रेश रेट दी गई है।

Up to 24 GB Ram और 1TB का स्टोरेज इस फोन को अपने सेगमेंट का किंग बनाता है।

डिवाइस को पावर देने के लिए 5000 mAh की बैटरी और 120W की चार्जिंग स्पीड मिलती है। 

अपनी परफॉर्मेंस और गेमिंग के लिए मशहूर iQoo ने इस बार कैमरा segmant में भी सुधार किया है।

फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा और 50MP + 64MP + 50MP का रियर ट्रिपल कैमरा सेटप मिलता है।

शानदार फीचर्स से पैक iQoo 12 की लॉन्च कीमत कंपनी ने मात्र 55,000  रुपए रखी है।

IQoo 12 की प्री बुकिंग करने वाले कस्टमर्स को कंपनी की तरफ से 2999 ₹ के TWS दिए जाएंगे।

साल 2024 में One plus का यह फोन भारत में हंगामा मचा देगा 

हमारा व्हाट्सअप चैनल