भारत में बढ़ती EV कारों की मांग को देखते हुए अब जीप भी इलेक्ट्रिक कार बनाने में जुट गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक जीप अपनी मोस्ट सक्सेसफुल SUV Compass को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने वाली है।
700 किलोमीटर की लंबी रेंज व 98 kWh की बैटरी के साथ यह एसयूवी साल 2026 तक वैश्विक बाजार में लांच होगी।
जीप अपनी EV में सनरूफ, Adas, इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, एयरबैग जैसे सारे फीचर्स ऑफर कर सकता है।
इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की मुख्य हाईलाइट इसमें मिलने वाली बैटरी और लंबी रेंज होने वाली है।
यह कार पूरी तरह से नए STLA प्लेटफार्म पर बनाई जा रही है जो 18 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ आएगी।
Whatsapp Group
लीक जानकारी के अनुसार यह EV महज आधे घंटे में 20% से 80% तक चार्ज हो जाएगी।
Whatsapp Group
लुक्स एंड डिजाइन के मामले में यह कार जीप कंपस के लगभग समान ही होने वाली है।
Jeep Compass EV
कंपनी इस दमदार कार को मात्र 25 लख रुपए एक्स शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ पेश कर सकती है।
Jeep Compass ev