कंपनी ने  कावासाकी 400 को रिप्लेस करने के लिए कावासाकी निंजा 500 को भारतीय बाजार में पेश कर दिया है।

कावासाकी की इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ 451 CC का पेरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया।

दमदार इंजन की मदद से यह बाइक 9000 RPM पर 33 Kw की पावर व 6000 RPM का 42 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है।

कावासाकी निंजा 500 के लुक्स एंड डिजाइन काफी हद तक निंजा Zx-6r व  निंजा Zx-10r से इंस्पायर्ड लगते हैं।

17 इंच के एलॉय के साथ इस बाइक के फ्रंट में 310mm डिस्क तथा रियर में 220mm के डिस्क ब्रेक डुएल चैनल ABS के साथ मिलेंगे।

टॉप मॉडल में यूजर्स को ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ TFT डिस्पले तथा बेस मॉडल में LCD पैनल ऑफर किया जा रहा है।

कावासाकी में अपनी इस शानदार बाइक को भारत में 5.24 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ लांच किया है।