साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी KIA ने मिनी EV car लॉन्च किया है।

जो मुख्यतः अर्बन ड्राइविंग को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है।

ब्लैक और लाइट ग्रे कलर ऑप्शन के साथ यह कार 6 रंगों में आती है।

Kia की इस मिनी EV SUV में 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।

इसके अलावा car में मिलने वाली फ्लैट फोल्डिंग सीट से अच्छा स्पेस मिल जाता है।

कंपनी ने इस कार में 32.2kWh की बैटरी और 64.3kWh की मोटर दी है।

जो 86 hp की मैसिव पावर और 147 nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं।

Ev में 150 kW का चार्जर मिलता है, जो इसे काफी तेजी से चार्ज करता है।

भारतीय बाजार में इस कार की अनुमानित कीमत 17 लाख बताई जा रही है।

हमसे जुडने के लिए व्हाट्सप्प चैनल को फॉलो करें ।