साल 1972 में पेश की गई लूना अब नए अवतार में इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ लांच होने वाली है।

देसी लूना में 3.2 किलोवाट की बैटरी लगाई जाने की उम्मीद है जो अधिकतम 110 किलोमीटर की रेंज देगी।

काइनेटिक लुना का डिजाइन उसके आरंभिक मॉडल से इंस्पायर्ड है जो देखने में एक जैसी ही लगती है।

नई इलेक्ट्रिक लूना स्कूटर में गोल हैलोजन हेडलाइट हैलोजन इंडिकेटर चौकोर व्यू मिरर व लेग गार्ड लगाए गए हैं।

इसके इलेक्ट्रिक अवतार में डिजिटल एलईडी क्लस्टर भी दिया गया है जो इस की मुख्य हाईलाइट होगा। 

4 घंटे में फुल चार्ज होने वाली यह मोपेड अधिकतम 52 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम होगी।

कंपनी ने इस गाड़ी की प्री बुकिंग 26 जनवरी से शुरू कर दी है जिसके लिए आपको मात्र ₹500 देने होंगे।

इलेक्ट्रिक लूना की कीमत 75000 रखी गई है जिसे ऑफर के माध्यम से आप मात्र ₹65000 में खरीद पाएंगे।